Sunita Williams Retirement : नासा से रिटायर हुई सुनीता विलियम्स : 3 दशक तक अंतरिक्ष में राज करने के बाद विदाई, जानें अब कितनी मिलेगी पेंशन और सुविधाएं
Sunita Williams Retirement : अंतरिक्ष की दुनिया में भारत का नाम ऊंचा करने वाली दिग्गज एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने NASA से रिटायरमेंट ले लिया है, करीब 30 सालो तक अंतरिक्ष मिशनो में सक्रिय रहने के बाद उनका यह फैसला पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी खबर है

Sunita Williams Retirement : नासा से रिटायर हुई सुनीता विलियम्स : 3 दशक तक अंतरिक्ष में राज करने के बाद विदाई, जानें अब कितनी मिलेगी पेंशन और सुविधाएं
Sunita Williams NASA Retirement : अंतरिक्ष की दुनिया में भारत का नाम ऊंचा करने वाली दिग्गज एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने NASA से रिटायरमेंट ले लिया है, करीब 30 सालो तक अंतरिक्ष मिशनो में सक्रिय रहने के बाद उनका यह फैसला पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी खबर है सुनीता विलियम्स सिर्फ एक नाम नही, बल्कि अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में एक मिसाल है अब सबके मन में यह सवाल है की रिटायरमेंट के बाद उनकी जिंदगी कैसी होगी और नासा उन्हे कितनी पेंशन और क्या क्या सुविधाएं देगा
शानदार रहा सालो का सफर
सुनीता विलियम्स का नासा में करियर फिल्म की कहानी जैसा रोमांचक रहा है उन्होंने कई बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा की और महीनो वहा रहकर रिसर्च किया हाल ही में उनका एक मिशन तकनीकी खराबी की वजह से लंबा खिंच गया था, जिसके कारण उन्हे करीब 9 महीने अंतरिक्ष में बिताना पड़ा था अपनी बहादुरी और सूझबूझ की वजह से ही उन्हे नासा की सबसे अनुभवी और भरोसेमंद एस्ट्रोनॉट माना जाता है
कितनी थी सैलरी
रिटायरमेंट से पहले सुनीता विलियम्स नासा में GS-15 ग्रेड पर तैनात थी यह अमेरिकी सरकारी सिस्टम का सबसे ऊंचा और सीनियर लेवल माना जाता है अगर भारतीय रुपयों मे बात करे, तो इस पद पर उनकी सालाना सैलरी लगभग 1.20 से 1.30 करोड़ रुपये के बीच थी, इसके अलावा उन्हे रिसर्च, ट्रेनिंग और विदेश दौरो के लिए अलग से भत्ता भी मिलता था
अब पेंशन कैसे मिलेगी
सुनीता विलियम्स को फेडरल एम्प्लॉइ रिटायरमेंट सिस्टम के तहत पेंशन मिलेगी उनकी पेंशन की रकम उनकी नौकरी के कुल सालो और आखिरी कुछ सालो की औसत सैलरी के आधार पर तय की जाएगी साथ ही उन्हे अमेरिका की सोशल सिक्योरिटी स्कीम का लाभ भी मिलेगा, जिससे उन्हे हर महीने एक तय रकम मिलती रहेगी इसके अलावा, उन्होंने नौकरी के दौरान थ्रिफ्ट सेविंग प्लान में जो बचत की है, वह पैसा भी उन्हे रिटायरमेंट फंड के रूप मे मिलेगा
रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली अन्य सुविधाए
पैसे के अलावा सुनीता विलियम्स को कई वीआईपी सुविधाएं भी मिलती रहेगी उन्हें पूरी उम्र के लिए बेहतरीन हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी साथ ही एक पूर्व अंतरिक्ष यात्री के तौर पर उन्हे नासा के विशेष कार्यक्रमो और रिसर्च विंग से जुड़ने का मौका भी मिलता रहेगा सुनीता विलियम्स का रिटायरमेंट एक युग का अंत है, लेकिन उनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा दायक रहेगा
