Sukma Naxal Encounter Update : मुठभेड़ में 5 लाख रुपये इनामी महिला नक्सली ढेर, कई हथियार भी बरामद, बस्तर आईजी ने कहा - माओवाद समाप्ति के कगार पर
Sukma Naxal Encounter Update : सुकमा के गादीरास थाना क्षेत्र में नक्सल मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई है.

Sukma Naxal Encounter Update : बस्तर के सुकमा में आज सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 5 लाख रुपये इनामी एक महिला नक्सली के मारे जाने की खबर है. वहीँ मुठभेड़ स्थल से कई हथियार और नक्सल डंप भी मिले हैं.
नारायणपुर, बीजापुर और गरियाबंद और कांकेर में नक्सल एनकाउंटर के बाद अब सुकमा में फोर्स ने नक्सल विरोधी अभियान में सफलता अर्जित की है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुकमा के गादीरास थाना क्षेत्र में नक्सल मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई है. महिला नक्सली की पहचान बूस्की नुप्पों के रूप में हुई है. वह मलांगीर एरिया कमेटी की सदस्य थी. उसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम था. वह मलांगीर एरिया कमेटी की सदस्य थी. उसके ऊपर 9 नक्सल वारदात के केस दर्ज थे. यह सभी केस सुकमा और दंतेवाड़ा में दर्ज किए गए थे.
पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण के अनुसार जिला सुकमा के थाना गादीरास क्षेत्रांतर्गत गुफड़ी एवं पेरमापारा के मध्य जंगल जंगल पहाड़ी में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्रियों का विवरण :-
01. 315 बोर रायफल 01 नग
02. 315 रायफल कारतूस 05 नग
03. वायरलेस सेट 01 नग
04. डेटोनेटर 08 नग
05. कोर्डेक्स वायर 10 मीटर लगभग।
06. जिलेटिन रॉड 04 नग
07. पिट्ठू 01 नग
08. बारूद
09. रेडियो
10. बंडा 01 नग
11. नक्सली साहित्य
12. अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री ।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. ने माओवादी कैडरों से अपील की कि वे यह यथार्थ स्वीकार करें कि माओवाद समाप्ति के कगार पर है। अब समय आ गया है कि वे हिंसा का मार्ग त्याग कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए मुख्यधारा से जुड़ें।
