Begin typing your search above and press return to search.

स्थानीय अवकाश: छत्तीसगढ़ के इस जिले में संशोधित स्थानीय अवकाश आदेश जारी, देखें

स्थानीय अवकाश

स्थानीय अवकाश: छत्तीसगढ़ के इस जिले में संशोधित स्थानीय अवकाश आदेश जारी, देखें
X
By NPG News

गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में संशोधित स्थानीय अवकाश की लिस्ट जारी की है। नीचे देखें जारी आदेश


जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में 10 फरवरी को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अरपा महोत्सव 2023 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिला प्रशासन द्वारा अरपा महोत्सव के दौरान जिले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल कूद गतिविधियों के आयोजन का निर्णय लिया गया है।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चैधरी के दिशा-निर्देशन में अरपा महोत्सव की तैयारियां की जा रही है। इस दौरान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला स्तर पर 1 से 10 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण खेल-कूद कार्यक्रम, पंचायत स्तर पर 1 से 3 फरवरी तक, विकासखंड स्तर पर 6 एवं 7 फरवरी को और जिला स्तर पर 8 एवं 9 फरवरी को होगा। मैराथन 4 फरवरी को, सायकल मैराथन (सायक्लोथान) 5 फरवरी को निर्धारित है। इसके अलावा राजमेरगढ़ में प्रकृति के संनिकट आध्यात्मिक अनुभूति कराने के उद्देश्य से 6 से 8 फरवरी तक अरपा आरोग्य योग कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। ग्रामीण खेल-कूद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संबंधित पंचायतों में पंजीयन करा सकते है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चैधरी ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागी बन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।

Chhattisgarh News: छुट्टी का आदेश: स्कूल, कॉलेजों में 5 फरवरी तक छुट्टी का आदेश हो रहा वायरल, पढ़िए इस आदेश की सच्चाई

रायगढ़ 9 जनवरी। कलेक्टर के फर्जी लैटर पेड़ पर किसी शरारती तत्व ने स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी कर दिए। सोशल मीडिया में यह आदेश तैरने भी लगा। जिससे कई स्कूलों में भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई। कलेक्टर रानू साहू के संज्ञान में यह लैटर आने पर उन्होंने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

सुबह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ का एक फर्जी आदेश वायरल हो रहा है। जिसमें कोविड के बढ़ते मामलों के कारण स्कूलों में 9 जनवरी से 5 फरवरी तक छुट्टी किए जाने का उल्लेख किया गया है। कलेक्टर रानू साहू ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षाधिकारी बी बाखला ने बताया कि ऐसा कोई आदेश जारी नही किया गया है। उन्होंने कहा कुछ शरारती तत्वों द्वारा पूर्व में कोविड काल के दौरान जिले के पूर्व कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा जारी आदेश में छेड़छाड़ कर इसे वायरल किया जा रहा है। उन्होंने सभी पालकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि इस आदेश को नजरंदाज करें।





Next Story