Begin typing your search above and press return to search.
शराब के मामले में कर्रवाई नहीं करने पर दो आरक्षकों को एसपी ने किया लाइन अटैच, एसडीओपी को जांच के आदेश

POLICE CG
जांजगीर-चाँपा । शराब पकड़कर कार्यवाही नही करने का मामल संज्ञान में आने पर दो आरक्षकों को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही एसडीओपी को जांच हेतु निर्देशित किया है।
थाना बिर्रा में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 740 पदुम कश्यप व आरक्षक क्रमांक 374 मानसिंह कुर्रे द्वारा शराब पकड़कर कार्यवाही नही करने व इस सम्बंध में 22500 लेने की खबर एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोनों आरक्षकों को एसपी विजय अग्रवाल ने लाइन अटैच कर दिया। साथ ही डभरा एसडीओपी भवानी शंकर खूटियां को जांच कर तीन दिवस में रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश जारी किए हैं।
Next Story