Begin typing your search above and press return to search.

महिला अधिवक्ता पर मनचलों ने कसी फब्तियां,विरोध करने पर एसपी का बेटा होने की दिखाई धौस,थाना जाने पर भी अब तक नहीं हुई एफआईआर

महिला अधिवक्ता पर मनचलों ने कसी फब्तियां,विरोध करने पर एसपी का बेटा होने की दिखाई धौस,थाना जाने पर भी अब तक नहीं हुई एफआईआर
X
By NPG News

बिलासपुर 18 अक्टूबर 2021. के सरकंडा थाना क्षेत्र में महिला अधिवक्ता और उनकी सहेली पर मनचले युवकों द्वारा कल शाम पीछा कर फब्तियां कसी गई,महिला अधिवक्ता द्वारा विरोध करने व मनचलों का फोटो लेने पर आरोपी युवक खुद को एसपी का बेटा बता कर उल्टे पोज देने लगे और "जो भी कर सकते हो कर लो हम तो एसपी के बेटे हैं बोल कर धमकियां देने लगे"।महिला अधिवक्ता द्वारा कल रात ही इसकी शिकायत सरकंडा थाना में देने और मनचलों की फ़ोटो और गाड़ी नम्बर देने के बाद भी पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नही की जा सकी हैं।

विवेकानंद नगर मोपका सरकंडा में रहने वाली महिला अधिवक्ता जिला न्यायालय में प्रेक्टिस करती हैं।कल शाम किसी कार्यवश अपनी सहेली के साथ गांधी चौक गई थी,उसके बाद शनिचरी में कुछ ख़रीददारी करने के बाद स्कूटी से अपनी सहेली के साथ वापस लौट रहीं थीं। एसीसीएल मुख्यालय बसंत बिहार के पास पहुँचे ही थे कि इसी बीच 3 युवक पीछे से पहुँचे और कमेंट्स करते हुए उनकी गाड़ी को कभी ओवरटेक व कभी बाजू में गाड़ी चलाने लगे।सरकंडा थाना के सामने से भी गुजरने पर युवकों के हौसले पस्त नही हुए और वो लगातार कमेंट करते हुए महिला अधिवक्ता का पीछा करते रहें। लगातार कमेंट्स व पीछा करने से परेशान हो कर महिला अधिवक्ता ने बहतराई चौक में पहुँच कर गाड़ी रोक दी,इनके साथ पीछा कर रहे युवक भी रुक गए।महिला अधिवक्ता ने अश्लील कमेंट करने से मना करते हुए पीछा करने का कारण पूछा,साथ ही अधिवक्ता होने का आईकार्ड भी युवकों को दिखाया।इससे तैश में आये युवकों ने अधिवक्ता की आईकार्ड छीनने की कोशिश की और दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि हम तो नशे में हैं और मस्ती कर रहें हैं, तुम्हे जो करना है कर लो।इनमें से बाइक की बीच मे बैठे युवक ने एसपी के पुत्र होने की धौस दिखाते हुए कहा कि "मैं एसपी का बेटा हु,तुम्हे जो करना है कर लो,जहां शिकायत देनी है दे कर देख लो कोई हमारा कुछ नही बिगाड़ सकता"। युवक ने धमकी दी कि मैं एसपी का बेटा हु देखता हु तू क्या कर लेगी।

परेशान महिला अधिवक्ता युवकों की अपने मोबाईल से फ़ोटो लेने लगी तो युवक यह धमकी देते हुए कि हम तो एसपी के बेटे हैं,हमारी फ़ोटो ले कर जहा शिकायत करनी है कर दो बोल कर उल्टा फ़ोटो के लिए पोज देने लग गए।

परेशान महिला अधिवक्ता व उनकी सहेली युवकों की हरकत देख कर आगे बढ़ गए। युवक तब भी उनके पीछे लगे रहे।युवकों को लगातार पीछा करता देख कर राजकिशोर नगर चौक से थोड़ा पहले रेड चिली बार के पास से महिला अधिवक्ता ने आगे न जाकर वापस गाड़ी मोड़ कर सरकंडा थाना की ओर आने लग गई।युवकों ने भी वापस गाड़ी घुमा कर महिला अधिवक्ता का पीछा करना शुरू कर दिया। पर जैसे ही महिला अधिवक्ता सरकंडा थाने के पास पहुँची और उन्हें थाना के अंदर जाते हुए मनचलों ने देखा तो वो रफुचक्कर हो गए।

महिला अधिवक्ता ने कल शाम तकरीबन 8 बजे थाने में पहुँच कर पहले पुलिस कर्मियों को युवकों की हरकत के बारे में शिकायत की उसके बाद सरकंडा टीआई को मिल कर सारी बात बताई और युवकों के गाड़ी का नम्बर व फ़ोटो दिया।पर हैरानी की बात है कि सरकंडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बजाय पहले युवकों की पतासाजी करने व जांच करने का हवाला दे कर एफआईआर दर्ज नही किया।महिला अधिवक्ता ने जब गाड़ी नम्बर के आधार पर एफआईआर की बात कही तो पुलिसकर्मियों द्वारा कहा गया कि पहले आरटीओ से गाड़ी की डिटेल्स मंगाएंगे, फिर जांच करेंगे और आरोपियो का पता चलने पर फिर आपको बुला कर एफआईआर दर्ज किया जाएगा।महिला अधिवक्ता द्वारा थाने में शिकायत किये हुए अब 24 घण्टे बीतने को हैं पर अब तक एफआईआर दर्ज नही किया जा सका हैं।

Next Story