हाथियों का निकालें हल: हाथी मानव द्वंद्व में 204 लोगों की मौत, 46 हाथियों की भी जान गई; नेता प्रतिपक्ष ने वन राज्यमंत्री से कहा- लोग दहशत में
केंद्रीय वन राज्यमंत्री चौबे ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
रायपुर, 20 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ में हाथी मानव द्वंद्व की वजह से अब तक 204 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 46 हाथियों की भी जान गई है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इन आंकड़ों के साथ केंद्रीय पर्यावरण वन राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे से कहा कि वे इस समस्या का हल निकालें।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने केंद्रीय पर्यावरण वन राज्यमंत्री चौबे से मुलाकात कर राज्य में हाथियों की समस्या पर चर्चा की। कौशिक ने बताया कि मानव और हाथियों के बीच द्वंद्व के कारण इन तीन सालों में लगभग 204 लोगों की मौत हाथियों के हिंसक होने से हुई है। यह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रदेश सरकार को हाथियों के संरक्षण व मानव हानि के बचाव के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी जिम्मेदारियों से हमेशा बचती रहती है। इस कारण स्थिति विकरात हो गई है। कौशिक ने कहा कि दूसरे राज्यों से भी हाथियों के छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला जारी है। लोग दहशत के बीच जीवन जीने को विवश हैं। इस संबंध में केंद्रीय वन राज्यमंत्री ने हरसंभव मदद कर भरोसा दिलाया है। साथ ही, आवश्यक कार्यवाही की बात कही है।