सोशल मीडिया में हथियारों के साथ रिल्स बनाने वालों की खैर नहीं, रायपुर पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान...
रायपुर। सोशल मीडिया में खुद को डाॅन, किंग,फाईटर, माफिया बताने वालों की अब खैर नहीं। राजधानी पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। पुलिस इस अभियान के तहत ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एवं फेसबुक में कुछ अपराधिक तत्वों व बदमाशों सहित कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा स्वयं को रायपुर का डॉन, किंग, फाईटर किंग, राजा माफिया, सी जी किंग रायपुर गैंगस्टर, रायपुर गैगस्टर ब्वॉय सहित अन्य कई नामों से प्रोफाईल बनाकर लोगों में भय पैदा करने का काम कर रहे है। आरोपियों के द्वारा घातक हथियार, चाकू, पिस्टल, लाईटर, एयरगन सहित अन्य हथियारों के साथ वीडियो, फोटो एवं रिल्स बनाकर उसे प्रसारित कर रहे थे।
SSP के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर की टीम निगरानी रखते हुए ऐसे प्रोफाईल आईडी वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया जा रहा है।साथ ही ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर उनके परिजनों को बुलाकर समझाईश देकर छोड़ा गया।
रायपुर पुलिस ने इस सम्बन्ध में बताया कि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल रिल्स बनाकर प्रसारित करने वालों पर नजर रखी जा रही है। आगे भी ऐसे लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।