Begin typing your search above and press return to search.

पत्थलगांव में महिलाओं का मौन प्रदर्शन...इधर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया... अंतिम संस्कार में शामिल हुए आईजी एसपी

पत्थलगांव में महिलाओं का मौन प्रदर्शन...इधर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया... अंतिम संस्कार में शामिल हुए आईजी एसपी
X
By NPG News

जशपुर १६ अक्टूबर 2021। कल की घटना के विरोध में 50 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा के बाद भी आज पत्थलगांव में महिलाओं के द्वारा मौन प्रदर्शन किया गया है। मृतक के अंतिम संस्कार के बाद आक्रोशित लोगों ने मौन प्रदर्शन किया। मृतक के अंतिम संस्कार में एसपी आईजी भी सम्मिलीत हुए। तनाव को देखते हुए 250 से 300 जवानों की मौजदूगी बनी हुई हैं। कल जशपुर के पत्थलगांव में कल दोपहर दुर्गा विसर्जन में शामिल लोगो को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था। घटना में एक आदमी गौरव अग्रवाल की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। घायलों में गम्भीर रूप से घायल 4 लोगो को रायगढ़ के मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया हैं तथा 12 का इलाज पत्थलगाँव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस घटना के बाद एएसआई केके साहू को निलंबित व थानेदार संतलाल अयाम को लाईन अटैच कर दिया गया था। भीड़ ने अम्बिकापुर रोड़ सुखरापारा तक पीछा कर आरोपी चालक को पकड़ा था। इस दौरान भीड़ ने गाड़ी चालक आरोपी बबलू विश्वकर्मा 21 वर्ष निवासी बैढन सिंगरौली और उसके साथी शिशुपाल साहू की जमकर पिटाई की और उनकी कार को आग के हवाले कर दिया था।

सरकार ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कल सरगुजा आईजी अजय यादव के छुट्टी में होने के कारण बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी को पत्थलगांव के लिए रवाना किया गया। डांगी ने देर रात दो बजे पत्थलगांव पहुँच कर मोर्चा सम्हाला। सरकार ने कल रात मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा कर दी थी पर बीजेपी नेताओं द्वारा 1 करोड़ मुआवजे की मांग व घायलों के इलाज के लिए आज चक्काजाम व पत्थलगांव बन्द का आव्हान किया था।आज सुबह ही सरगुजा आईजी अजय यादव वापस आ कर ड्यूटी जॉइन करते हुए पत्थलगांव पहुँच गए।उनके आने के बाद डांगी बिलासपुर के लिये रवाना हो गए और उधर आईजी अजय यादव व एसपी विजय अग्रवाल मृतक के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।आईजी अजय यादव ने बताया कि बन्द के आव्हान को देखते हुए 250 से 300 जवानों के साथ मैं स्वयं व जशपुर एसपी पत्थलगांव में तैनात हैं। कुछ बल और भी मंगवाया गया हैं तो वही जशपुर में एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया हैं। आईजी अजय यादव ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ सिंगरौली में भी आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज हैं और दूसरे मामलो में भी वहां अंदर हुए थे और यहां भी हमने 302,304,34 के तहत एफआईआर दर्ज कर आज आरोपियो को न्यायिक रिमांड में भेज रहे हैं।आईजी ने बताया कि गाडी के मालिक के बारे में भी पतासाजी की जा रही है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि उसने किन परिस्थितियों में और कैसे आरोपियो को गाड़ी दी थी।संलिप्तता मिलने पर गाड़ी मालिक को भी आरोपी बनाया जाएगा।

Next Story