Begin typing your search above and press return to search.

जशपुर,21 फ़रवरी 2022। श्री राम फ़ायनेंस कंपनी को पाँच लाख की चपत उसी के कर्मचारी ने लगा दी। कंडोरा निवासी कृष्णा यादव का काम था वाहन फ़ायनेंस कराने वालों का किश्त जमा कराना और किश्त ना जमा होने पर वाहन का अधिग्रहण कर लेना। लेकिन आरोप है कि कृष्णा यादव ने किश्त की रक़म जिनसे वसुली वो तो जमा नहीं किया साथ ही साथ अधिग्रहीत की गई वाहनों को बेच भी दिया। कृष्णा यादव कलेक्शन पॉइंट कांसाबेल में वर्ष 2018 से 2020 तक पदस्थ था, और आरोप है कि उसने इस दौरान ही पूरा गोलमाल कर दिया। जशपुर पुलिस ने आरोपी के बताए पते से सात मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, वहीं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी कृष्णा यादव को जेल भेज दिया गया है।
Next Story