शाह का सीएम बघेल पर सीधा हमला, बोले- केंद्र सरकार खरीद रही है किसानों का धान, 12600 करोड़ मोदी जी ने दिया
दुर्ग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए जनता से 2023 में प्रदेश और 2024 में केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का वादा लिया है। सभा के दौरान शाह ने मुख्येमंत्री भूपेश बघेल पर सीधा हमला बोला। शाह ने कहा कि कांग्रेस की यह प्रदेश सरकार भ्रष्टा चार में डूबी हुई है। जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही है। शाह ने कहा कि बघेल जी आपके शासन की उल्टीा गिनती शुरू हो गई है।
धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि मुख्यरमंत्री बघेल धान खरीदी के मामले में झूठ बोलते हैं। उन्होंकने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्यध से 61 लाख टन चावल यानी 92 लाख टन धान खरीदा है। इसके बदले राज्यध सरकार को मोदी जी की सरकार ने 12 हजार 600 करोड़ रुपये दिया है, जबकि बघेल जी ने किसानों को केवल 74 हजार करोड़ रुपये दिया है। उन्हों ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि 12 हजार 600 करोड़ ज्या दा है या 74 हजार करोड़। उन्होंगने कहा कि धान खरीदी का 90 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार देती है, तो बताईए धान कौन खरीद रहा है बघेल जी या मोदी जी। इस पर लोगों ने कहा कि मोदी जी।
जय श्रीराम और जय... जय श्रीराम
शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत जय श्रीराम और जय जय श्रीराम के नारे के साथ की। शाह ने कहा कि छत्तीशसगढ़ प्रभू श्रीराम का ननिहाल है, राम का वनगमन क्षेत्र भी है, इसलिए मैं अपने बात की शुरुआत श्रीराम को प्रणाम करके करता हूं। उन्हों ने बताया कि वे केंद्र की मोदी सरकार ने नौ वर्ष पूरे होने पर जनता का आभार व्यक्तए करने यहां आए हैं।
शाह ने राज्य सरकार को बताया घोटालों की सरकार
शाह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाकचार चरम पर है। इस सरकार पर दो हजार करोड़ रुपये का शराब घोटला और 500 करोड़ का कोयला घोटला करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं इस सरकार पर गोठानों में 1300 करोड़ और डीएमएफ में 700 करोड़ रुपये के घोटालो का भी आरोप लग रहा है। शाह ने कहा कि यह सरकार हर मार्चे पर फेल हो गई है।
बघेल सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार
शाह ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया। कहा कि इन्होंने शराबबंदी की घोषणा की थी, शराब की होम डिलीवरी करने लगी। 10 लाख नौकरी देने का वादा किया, लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं दी। बघेल साहब आपको शर्म आनी चाहिए। आपने इतनी वादाखिलाफी की है कि छत्तीसगढ़ की जनता, चुनाव की राह देख रही है। चुनाव आते ही आपकी कुर्सी पलटना तय है और फिर से भाजपा की सरकार सुनिश्चित है। ये बघेल सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार है।