Begin typing your search above and press return to search.

सेक्स रैकेट का खुलासा: व्हाट्सएप ग्रुप में होता था जिस्म का सौदा, नकली ग्राहक बन पुलिस होटल पहुंची तो..दो महिलाएं सहित पांच को किया गिरफ्तार

सेक्स रैकेट का खुलासा: व्हाट्सएप ग्रुप में होता था जिस्म का सौदा, नकली ग्राहक बन पुलिस होटल पहुंची तो..दो महिलाएं सहित पांच को किया गिरफ्तार
X
By NPG News

नईदिल्ली 1 नवम्बर 2021। पुलिस ने दिल्ली के एरोसिटी इलाके में स्थित एक होटल में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। गैंग व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों से संपर्क करता था। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बीस हजार रुपये और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो महिला और दो दलाल शामिल हैं। पार के धंधे का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने व्यापार में लिप्त दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मो. जावेद अली उर्फ विक्की, जानी भंडारी उर्फ राहुल, रजत गुप्ता और 23 व 24 वर्षीय दो महिलाएं शामिल है। इनके कब्जे से पुलिस ने 20 हजार रुपये नकद, पांच मोबाइल व अन्य सामान बरामद किए हैं।

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि गिरफ्तार सरगना की पहचान छत्तरपुर एंक्लेव निवासी मोहम्मद जावेद अली, दलालों की पहचान कालिंदी पुरम, प्रयागराज, यूपी निवासी जॉनी भंडारी और लंगड़े की चौकी, आगरा यूपी निवासी रजत गुप्ता के रूप में हुई है। जबकि गिरफ्तार 23 और 24 साल की युवतियां दिल्ली की रहने वाली हैं। 29 अक्तूबर को आईजीआई थाना पुलिस को एरोसिटी स्थित एक होटल में हाई प्रोफाइल वेश्यावृति का रैकेट चलने की जानकारी मिली। पुलिस को पता चला कि एक व्हाट्सएप नंबर के जरिए होटलों में लड़कियां मुहैया करवाई जाती है।

पुलिस कर्मियों ने उक्त व्हाट्सएप नंबर पर नकली ग्राहक बनकर दलालों से संपर्क कर सौदा तय किया। बीस हजार रुपये में सौदा तय होने के बाद नकली ग्राहक बने पुलिसकर्मी होटल पहुंचे। जहां तय समय पर दो युवतियां होटल के कमरे में पहुंची। युवतियों ने नकली ग्राहक से तय सौदा के बीस हजार रुपये ले लिए। इसी दौरान नकली ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने होटल के बाहर मौजूद पुलिस टीम को जानकारी दे दी। पुलिस टीम ने होटल के रूम में पहुंचकर दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। युवतियों ने बताया कि वह दलाल जॉनी भंडारी और रजत गुप्ता के नियमित संपर्क में रहती हैं। ग्राहक से सौदा तय होने के बाद वह तय जगह पर पहुंचती हैं। पुलिस ने युवतियों के जरिए दोनों दलालों को होटल में बुलाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दलालों ने बताया कि इस रैकेट का सरगना छत्तरपुर एंक्लेव दिल्ली निवासी जावेद अली है।

पुलिस ने उनके निशानदेही पर सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया। जावेद ने पूछताछ में बताया कि वह व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए देश के कई दलालों के संपर्क में रहता है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के जरिए रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

Next Story