Begin typing your search above and press return to search.

ओमिक्रॉन वैरिएंट की देखिए तस्वीर, डेल्टा से ज्यादा म्यूटेट हो रहा नया वायरस, लोगों को तीसरी लहर का लगा भय सताने, प्रधानमंत्री मोदी ने जताई चिंता

ओमिक्रॉन वैरिएंट की देखिए तस्वीर, डेल्टा से ज्यादा म्यूटेट हो रहा नया वायरस, लोगों को तीसरी लहर का लगा भय सताने, प्रधानमंत्री मोदी ने जताई चिंता
X
By NPG News

नई दिल्ली, 29 नवंबर 2021। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन डेल्टा से ज्यादा खतरनाक है, इस पर अभी शोध चल रहा मगर इसकी पहली तस्वीरें आई है, उससे पता चलता है कि यह डेल्टा की तुलना में ज्यादा म्यूटेशन हो रहा है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए वैरिएंट पर चिंता जताई है और लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

ओमिक्रॉन वैरिएंट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत सभी स्तर पर शोध कार्य प्रारंभ हो गए हैं। लेकिन, अभी इस निष्कर्ष पर कोई नहीं पहुंचा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा से ज्यादा खतरनाक है। चर्चाओं में जरूर है कि यह डेल्टा से अधिक खतरनाक है।

उधर, ओमिक्रॉन की पहली तस्वीर सोशल मीडिया में आई है। उसमें यह डेल्टा से ज्यादा म्यूटेशन होते दिख रहा। नए वैरिएंट पर शोध कर रही टीम ने रविवार को एक बयान में कहा कि नई तस्वीर का तीन आयामों से अध्ययन करने के बाद पता चला है कि नया वैरिएंट खुद को इंसानों की तरह बदल रहा है, स्वयं को उनके अनुकूल बना रहा है। इसके साथ ही यह लगातार म्यूटेट होता जा रहा है।

वैज्ञानिकों ने बताया कि यह वैरिएंट डेल्टा या अन्य किसी वैरिएंट की तुलना में कितना खतरनाक है, इसकी जानकारी के लिए और शोध किया जाना बाकी है। उसके बाद ही यह पता चल सकेगा कि यह प्राकृतिक बदलाव हैं या इस पर और कोई चीज असर कर रही है। साथ ही ये कितना खतरनाक है। शोधकर्ताओं ने बोत्सवाना और दक्षिण अफ्रीका में सामने आए वैरिएंट के क्रम में एक स्टडी के आधार पर यह तस्वीर प्रकाशित की है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि विश्वविद्यालयों में किए गए प्रारंभिक शोध युवाओं पर किए गए हैं। युवाओं में पहले से ही अधिक गंभीर बीमारी नहीं होती है, इसलिए इस पर विस्तृत रिपोर्ट आने में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन यह पता लगाना बाकी है कि इसका कारण ओमिक्रॉन ही है या फिर अन्य।

ओमिक्रॉन को लेकेर आमजनमानस भी चिंतित दिख रहा। कोरोना की दूसरी लहर के बाद लोग निश्चिंत होंकर मूवमेंट चालू कर दिए थे, अब ओमिक्रॉन का भय उन्हें सताने लगा है।

Next Story