Second phase of voting in Chhattisgarh: मतदान दल पर नक्सली हमला: जवान शहीद, गरियाबंद जिला में लौट रहे मतदान दल के रास्ते में नक्सलियों ने किया विस्फोट
Second phase of voting in Chhattisgarh:
Second phase of voting in Chhattisgarh: रायपुर। गरियाबंद में नक्सलियों ने मतदान दल को निशाना बनाने का प्रयास किया है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने मतदान करा कर लौट रहे मतदान दल के रास्ते में विस्फोट कर दिया। इस घटना में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद हुए जवान का नाम जोगिंदर सिंह बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मतदान दल से कुछ दूरी पर हुए इस विस्फोट में कुछ मतदान कर्मियों को मामूली चोट अई है, लेकिन घटना के बाद सर्चिंग पर निकले आईटीबीपी के कुछ जवानों के घायल होने की सूचना आ रही है।बताया जा रहा है कि घटना गरियाबंद के बड़े कोबरा के पास हुई है। घायल जवानों को लाने के लिए मैनपुर से एंबुलेंस रवाना कर दिया गया है। विस्तृत खबर की प्रतिक्षा की जा रही है।
इधर, चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि गरियाबंद जिले के विधानसभा क्षेत्र कमांक 55 बिन्द्रानवागढ़ में नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र पर स्थित मतदान केन्द्र कमांक 77 आमामोश एवं 78 ओढ़ में मतदान दल नदी/नाले पार कर 7-8 किलोमीटर की पैदल यात्रा के उपरांत पहुंचा एवं मतदान उपरांत मतदान दल अब सकुशल वापसी की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमामोरा में 80 प्रतिशत एवं ओढ में 79.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।