Begin typing your search above and press return to search.

SBI Online Scam : अलर्ट : SBI के नाम पर चल रहा बड़ा ऑनलाइन स्कैम, एक गलती और खाली हो जाएगा बैंक खाता, यूजर्स तुरंत पढ़ें ये जरूरी खबर

अगर आपका खाता भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है, तो ये खबर आपके लिए है आजकल डिजिटल ठगी करने वाले लोग बैंक के नाम का सहारा लेकर लोगो को अपना शिकार बना रहे है

SBI Online Scam : अलर्ट : SBI के नाम पर चल रहा बड़ा ऑनलाइन स्कैम, एक गलती और खाली हो जाएगा बैंक खाता, यूजर्स तुरंत पढ़ें ये जरूरी खबर
X

SBI Online Scam : अलर्ट : SBI के नाम पर चल रहा बड़ा ऑनलाइन स्कैम, एक गलती और खाली हो जाएगा बैंक खाता, यूजर्स तुरंत पढ़ें ये जरूरी खबर

By UMA

SBI Online Scam : अगर आपका खाता भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है, तो ये खबर आपके लिए है आजकल डिजिटल ठगी करने वाले लोग बैंक के नाम का सहारा लेकर लोगो को अपना शिकार बना रहे है जालसाजो ने बैंक की असली दिखने वाली नकली वेबसाइट बना ली है बैंक ने खुद ट्वीट करके अपने करोड़ो ग्राहको को सावधान रहने को कहा है, ताकि किसी की भी मेहनत की कमाई चोरी न हो सके

कैसे फंसाते हैं जाल में

ठग आजकल लोगो को व्हाट्सएप, मैसेज या ईमेल पर एक लिंक भेजते है इस मैसेज में डराया जाता है की आपका खाता बंद होने वाला है या केवाईसी अपडेट करे जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने एक पेज खुलता है जो बिल्कुल एसबीआई की वेबसाइट जैसा दिखता है वहां आपसे आपका आईडी, पासवर्ड या ओटीपी मांगा जाता है जैसे ही आप अपनी जानकारी वहा भरते है, ठगो को आपकी पूरी डिटेल मिल जाती है और वो मिनटो मे आपके खाते से पैसे उड़ा देते है

क्यो बनाई जा रही है ये नकली साइट

इन नकली वेबसाइट्स को बनाने का सिर्फ एक ही मकसद है आपकी बैंकिंग जानकारी चुराना, ठग चाहते है की आप गलती से अपना यूजरनेम और पासवर्ड उन्हे दे दे एक बार उनके पास आपकी जानकारी पहुँच गई, तो वो आपके खाते से पैसे ट्रांसफर कर सकते है और आपकी निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल भी कर सकते है ये ठग अक्सर ऐसे समय पर मैसेज भेजते है जब लोग जल्दी मे हो या काम में बिजी हो

नकली और असली की पहचान कैसे करें

धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ जरूरी बातो का ध्यान रखना चाहिए सबसे पहले यह देखे की बैंक की वेबसाइट का पता सही है या नही बैंक की असली साइट हमेशा https://bank.sbi/ से शुरू होती है और दूसरी बात, बैंक कभी भी आपको मैसेज भेजकर आपसे ओटीपी, पिन या पासवर्ड नहीं मांगता, अगर कोई अनजान आदमी लिंक भेजकर कुछ डाउनलोड करने को कहे, तो ऐसा बिलकुल न करे

अगर गलती हो गई तो क्या करें

अगर आपने अनजाने मे किसी ऐसे लिंक पर क्लिक कर दिया है या अपनी जानकारी भर दी है, तो तुरंत घबराए नही बल्कि समझदारी से काम ले सबसे पहले अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड और पिन बदल दे इसके तुरंत बाद बैंक को फोन करे और अपना खाता व कार्ड ब्लॉक करवाए आप अपनी शिकायत सरकारी साइबर पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते है और हमेशा सावधान रहे

Next Story