
सुकमा। नहाने के दौरान एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर नदी में डूब गए। घटना आज सुबह की है। पुलिस असिस्टेंट मैनेजर की तलाश कर रही है। घटना कोंटा थाना क्षेत्र की है।
आंध्रप्रदेश के विजयनगर जिले के बोबब्ली गांव के रहने वाले तिरुपति राव एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर हैं। पदस्थापना दो वर्ष पहले कोंटा एसबीआई में हुई थी। वे कार्तिक मास में हर सोमवार को कोंटा में ही शबरी नदी में नहाने जाते थे। आज कार्तिक मास का आखरी सोमवार था। तिरुपति बैंक जाने से पहले शबरी नदी में नहाने गए हुए थे। इस दौरान वो गहरे पानी मे चले गए और वापस नही आ पाए।
उन्हें डूबते वहां पर मौजूद दो युवकों ने देखा। उनके द्वारा चिल्ला कर आस पास के ग्रामीणों की भीड़ को बुलाया गया। आस पास के लोगो ने नाव के सहारे उन्हें तलाश करना शुरू किया और पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस के गोताखोर भी तिरुपति राव की नदी में तलाश कर रहे हैं पर अब तक उनका कोई पता नही चल पाया है। तीन माह पहले ही उनकी शादी हुई थी।
