Begin typing your search above and press return to search.

Sarguja News: सवालों का नहीं दिया जवाब तो शिक्षक ने चार छात्रों की कर दी बेरहमी से पिटाई

Sarguja News: सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के एक शिक्षक ने सातवीं कक्षा के चार छात्रों की डंडे से इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी, उसके सवालों का जवाब नहीं दे पाए। गुस्साए टीचर ने छात्रों को इस कदम पीटा कि छात्र चल नहीं पा रहे हैं। अब मामला प्रिंसिपल से होते हुए आला अफसरों तक जा पहुंचा है। बरहहाल प्रिंसिपल ने पिटाई करने वाले छात्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Sarguja News: सवालों का नहीं दिया जवाब तो शिक्षक ने चार छात्रों की कर दी बेरहमी से पिटाई
X
By Radhakishan Sharma

Sarguja News: सरगुजा। सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के एक शिक्षक ने सातवीं कक्षा के चार छात्रों की डंडे से इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी, उसके सवालों का जवाब नहीं दे पाए। गुस्साए टीचर ने छात्रों को इस कदम पीटा कि छात्र चल नहीं पा रहे हैं। अब मामला प्रिंसिपल से होते हुए आला अफसरों तक जा पहुंचा है। बरहहाल प्रिंसिपल ने पिटाई करने वाले छात्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जिले के रघुनाथ नगर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पीयूष वर्मा अंग्रेजी विषय के शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। सतीवं कक्षा के छात्रों को होमवर्क दिया था। होमवर्क में कापी में लिखने के अलावा सवालों के जवाब याद कर स्कूल आना था। दूसरे दिन स्कूल में शिक्षक ने बच्चों के सवालों के जवाब पूछने शुरू किए। सातवीं कक्षा के चार बच्चे सवालों के जवाब नहीं दे पाए। वे ठीक से सवालों के जवाब को पढ़कर याद नहीं किया था। इससे शिक्षक पीयूष वर्मा नाराज हो गए। नाराज शिक्षक ने छड़ी से चारों बच्चों की पिटाई शुरू कर दी। चारों बच्चों को उसने बेरहमी से पीटा। बच्चों की इतनी पिटाई की कि हाथ,पैर,पीठ में गहरे निशान भी पड़ गया है। शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान उभर आए हैं।स्कूल की छुट्टी के बाद जब बच्चे घर गए और चोट के निशान देखकर परिजनों से पूछा तब रोते हुए बच्चों ने शिक्षक पीयूष वर्मा द्वारा छड़ी से पिटाई करने की बात बताई।

दूसरे दिन परिजनों ने प्रिंसिपल से दर्ज कराई शिकायत

बच्चों को बेरहमी से पिटाई करने वाले शिक्षक के खिलाफ परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा है। नाराज परिजनों ने दूसरे दिन स्कूल पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत करते हुए प्रिंसिपल से कार्रवाई की मांग की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रिंसिपल महेश कुमार प्रजापति ने शिक्षक पीयूष वर्मा को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।



Next Story