Begin typing your search above and press return to search.

'यहां माल मिला पर पुष्पा नहीं'... बोरियों में भर कर चंदन की तस्करी...5 लाख का माल पकड़ाया, पर फिल्मी स्टाइल में पुलिस को चकमा देकर भाग निकले 2 तस्कर

यहां माल मिला पर पुष्पा नहीं... बोरियों में भर कर चंदन की तस्करी...5 लाख का माल पकड़ाया, पर फिल्मी स्टाइल में पुलिस को चकमा देकर भाग निकले 2 तस्कर
X
By NPG News

बिलासपुर/9 फरवरी,2022- अल्लू अर्जुन अपनी हालिया फिल्म 'पुष्पा' को लेकर चर्चा में हैं। वैसे तो इस फिल्म का हर डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है लेकिन 'पुष्पा, पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं सा और 'माल मिलेगा तो पुष्पा नहीं मिलेगा'...' डायलॉग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में इसी फ़िल्म के एक डायलॉग 'माल मिलेगा तो पुष्पा नहीं मिलेगा' को सच कर दिखाया है. यहाँ पर माल तो मिला पर चंदन तस्करी कर रहे दो युवक पुलिस के हाथ नहीं आ पाए।

पुष्पा स्टाईल में बोरियों में भर कर सफेद चंदन की तस्करी करने से पहले ही पुलिस ने 5 लाख रुपये का चंदन पकड़ा है। हालांकि पुलिस कार्रवाई के दौरान तस्कर भागने में कामयाब रहे।

जानकारी के मुताबिक़, रतनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नया बस स्टैंड रतनपुर में दो युवक बोरियों में सफेद चंदन की लकड़ी लेकर उत्तरप्रदेश जाने के लिये बस का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने उपरोक्त जगह पर दबिश दी। पुलिस टीम को देख कर दोनो तस्कर भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया पर तस्करों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी।

पुलिस ने बोरियों में चेक किया जिसमें दो दो फिट लंबाई के कुल 15 नग सफेद चंदन की लकड़ी बरामद किया। जिसका वजन 100 किलो व कीमत 5 लाख के लगभग है। सफेद चंदन छतीसगढ़ में दुर्लभ है व जीपीएम तथा कोरिया जिले में सफेद चंदन की उपज होती है। चंदन का उपयोग सौंदर्य प्रसाधन व धार्मिक कार्यों के लिये किया जाता है। दुर्लभ होने के करब सफेद चंदन लकड़ी की कटाई व परिवहन भारतीय वन अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है।

Next Story