समीर वानखेड़े मुश्किलों में ?: स्वतंत्र गवाह के रिश्वत आरोप पर NCB ने तीन सदस्यीय जाँच दल बनाया..समीर के खिलाफ होगी जाँच,मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर समीर ने जारी किया बयान

मुंबई,25 अक्टूबर 2021। NCB के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े जो कि फ़िल्म अभिनेता शाहरुख के लड़के आर्यन की ड्रग्स मामले में गिरफ़्तारी के बाद लगातार चर्चाओं में है। उन पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने गंभीर मगर नीजि आरोप लगाए हैं। वहीं आर्यन खान मामले में स्वतंत्र गवाह बनाए गए एक व्यक्ति द्वारा करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद NCB ने समीर वानखेड़े के खिलाफ विजिलेंस शाखा ने जाँच शुरु कर दी है।
NCB मुंबई के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कथित तौर पर अभिलेख के साथ आरोप लगाए हैं। नवाब मलिक ने बयान जारी कर कहा
"समीर वानखेड़े एक फर्जी व्यक्ति है। इसका जन्म प्रमाण पत्र समीर दाऊद वानखेड़े का है। इसने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की और उनके पिताजी ने धर्मांतरण करने के बाद जो नाम बदला था उसे दुरुस्त किया। इसी आधार पर उसने अपना जाति प्रमाण पत्र निकाला"
उन आरोपों को लेकर समीर वानखेड़े ने विस्तार से नोट लिख प्रेस को उपलब्ध करा दिया है। समीर वानखेड़े ने अपने प्रेस नोट में पिता माता पहली पत्नी से विवाह तलाक समेत पूरा ब्यौरा दे दिया है।इसके साथ ही समीर वानखेड़े ने कहा है
"मैं बहुधार्मिक और धर्मनिरपेक्ष परिवार से ताल्लुक रखता हूं। मेरे पिता एक हिंदू हैं और मेरी मां एक मुस्लिम थीं। ट्विटर पर मेरे व्यक्तिगत दस्तावेजों का प्रकाशन मानहानि और मेरी पारिवारिक गोपनीयता का हनन है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के निंदनीय हमलों से आहत हूं"
समीर वानखेड़े इस नीजि आरोप से तो लड़ ही रहे हैं लेकिन क्रूज पर ड्रग्स मामले में एक स्वतंत्र गवाह के मीडिया में दिए बयान जिसमें कि स्वतंत्र गवाह ने NCB और समीर वानखेड़े पर करोड़ों की रिश्वत का आरोप लगाया है, उस मसले को लेकर NCB ने आतंरिक सतर्कता शाखा से जाँच शुरु कर दी है।
NCB के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने इस मसले में सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन विशेष अदालत NDPS में उन्होंने शपथपत्र दिया है और अदालत से कहा
"मेरी बहन और मेरी मृत माँ समेत मेरे पूरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है,मुझे निशाना बनाया जा रहा है, और मैं जाँच के लिए तैयार हूँ"
इधर समीर वानखेड़े के खिलाफ जो जाँच टीम गठित हुई है, वो तीन सदस्यीय है, जिसमें डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह समेत तीन अधिकारी शामिल हैं।
समीर वानखेड़े जिस के पी गोसावी के हवाले से इस आरोप के केंद्र में आए हैं कि वह भयादोहन ( एक्सट्रॉशन गैंग) गिरोह चला रहा था और उसने शाहरुख़ की मैनेजर डडलानी से मिलकर करोड़ों की माँग की थी वे के पी गोसाईं मीडिया के सामने आया है और उसने कहा है
"यह सारे आरोप निराधार है, मुझे धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, मैं जाउं तो किसके पास जाउं, मैं समीर वानखेड़े को उस रेड के पहले नहीं जानता था, ना तो मेरी शाहरुख़ के मैनेजर से कोई बात हुई है, पर मैं अब आ रहा हूँ और सरेंडर करुंगा, बाहर मरने से अच्छा मैं भीतर मरुं"
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने शादी की तस्वीरों को ट्वीट किया है। उसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट और किया है जिसमें लिखा है
"जब आप लहर के खिलाफ तैरते हैं, तो आप डूब सकते हैं, लेकिन अगर परमात्मा आपके साथ है, तो दुनिया की कोई लहर इतनी बड़ी नहीं कि आपको डूबा सके। क्योंकि, केवल वह सच्चाई जानता है"
