Begin typing your search above and press return to search.

साय को CSIDC का अध्‍यक्ष बनाए जाने पर पूर्व CM रमन का तंज, बोले- हमने वह पद दिया जो देश में एक है, अब उन्‍हें इससे संतुष्टि हो रही है तो...

Nand Kumar Sai became the chairman of CSIDC

साय को CSIDC का अध्‍यक्ष बनाए जाने पर पूर्व CM रमन का तंज, बोले- हमने वह पद दिया जो देश में एक है, अब उन्‍हें इससे संतुष्टि हो रही है तो...
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गए वरिष्‍ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय को राज्‍य सरकार ने छत्‍तीसगढ़ राज्‍य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) का अध्‍यक्ष बनाया है। इसको लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तंज कसा है।

यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. रमन ने कहा कि भाजपा ने उन्‍हें राष्‍ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्‍यक्ष बनाया था। 130 करोड़ की आबादी वाले इस देश में राष्‍ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्‍यक्ष का एक ही पद है। डॉ. रमन ने कहा कि जो आदमी केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्‍यक्ष रहा हो, अब उनको किसी निगम- मंडल के अदने से पद में संतुष्टि हो रही है तो मुझे लगता है उनको मुबारक हो बधाई हो।

बता दें कि साय ने 30 अप्रैल को भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। सरकार ने आज ही उन्‍हें सीएसआईडी का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है।

देखें डॉ. रमन सिंह का वीडियो


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story