जशपुर में फिर बवाल: व्यापारी संघ के व्हाट्सएप ग्रुप में धर्म विशेष को लेकर टिप्पणी.. व्यापारी संघ पहुँचा थाना

Kanker Suicide News
जशपुर,7 नवंबर 2021। ज़िले के बगीचा में सोशल मीडिया फिर बवाल का मूद्दा बन गया है। व्यापारी संघ के व्हाट्सएप ग्रुप में की दी टिप्पणी कथित तौर पर धर्म विशेष के आराध्य के विपरित की गई टिप्पणी के रुप में मानते हुए व्यापारी संघ बगीचा के ग्रुप एडमिन ने थाने में शिकायत दी है।
थाने में दी गई शिकायत के अनुसार घटनाक्रम बीते चार नवंबर का है जबकि व्यापारी संघ बगीचा के व्हाट्सएप ग्रुप में हलीम खान नामक व्यक्ति ने अचानक धर्म विशेष के आराध्य को लेकर लिख दिया कि वे कुछ भी नहीं है"।
शिकायत के ब्यौरे में उल्लेखित है कि, जब टिप्पणी को लेकर आपत्ति की गई तो पहले यूज़र ने अपनी लिखी बात का समर्थन किया और फिर बाद में यह लिख दिया कि वह कहीं और लिख रहा था, भूल से इस ग्रुप में चला गया।
व्यापारी संघ बगीचा ने व्हाट्सएप के स्क्रीन शॉट के साथ थाने में शिकायत की है।