Begin typing your search above and press return to search.

वहशीपन: अपने पालतू कुत्ते को खा गया युवक.... तस्वीरें कैमरे में कैद हुई, पहले कुत्ते को मारकर खिड़की में लटकाया, फिर...

वहशीपन: अपने पालतू कुत्ते को खा गया युवक.... तस्वीरें कैमरे में कैद हुई, पहले कुत्ते को मारकर खिड़की में लटकाया, फिर...
X
By NPG News

भिंड 6 फरवरी 2022। मध्य प्रदेश के भिंड में एक युवक अपने ही पालतू कुत्ते को मारकर चबा गया। इतना ही नहीं युवक ने सबके सामने कुत्ते का खून भी पिया। पड़ोसियों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। लेकिन पुलिस ने युवक पर किसी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक मानसिक तौर पर बीमार है।

जानकारी के अनुसार घटना भिंड जिले के दबोह क्षेत्र की है। यहां वार्ड नंबर 14 के फिरोज नगर में रहने वाले रवि शिल्पकार नाम के शख़्स ने ना सिर्फ़ अपने पालतू कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया, बल्कि उसका पोस्टमार्टम कर आंते निकालकर खा गया। लोगों ने देखा तो पहले चौंक गए, फिर घटना का वीडियो बना लिया। रवि ने कुत्ते का शव अपने घर की खिड़की पर लटका दिया है। उसकी इस हरकत से वार्ड के सभी लोग दहशत में हैं।

स्थानीय लोगों ने मामले में पुलिस को भी खबर की। उनका कहना है कि रवि हमेशा गाली गलौज करता रहता है। दो साल से कुत्ता उसके साथ ही रहता था। रविवार को अचानक इस घटना को अंजाम दे दिया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, दो पुलिसकर्मी आए भी, पर रवि ने उन्हें भी भगा दिया। लोगों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और समाज के लिए खतरा है। कुछ समय पहले तो उसने एक पड़ोसी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया था।

इस मामले में दबोह थाना प्रभारी प्रमोद साहू का कहना है कि इसकी जानकारी लगी है मौके पर जांच के लिए टीम भेजी है जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।

Next Story