रिटायर्ड प्रिंसिपल से 39 लाख की ठगी: तीन आरोपी गिरफ्तार...ठगी की रकम का देते थे इनकम टैक्स, ऐसे लगाते थे चूना

रायपुर 7जनवरी 2022- बीमा पॉलिसी नवीनीकरण के नाम पर सेवानिवृत्त प्राचार्य से 39 लाख से अधिक की ठगी करने वाले दो लोगों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए ठगों के पास से आधार,पेन कार्ड कई एटीएम चेक बुक पास बुक सील मोहर जब्त किया गया।
जानकारी के मुताबिक, सेवानिवृत्त प्राचार्य उदय रावले ने डीडी नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी कि बीमा पॉलिसी कैंसिल होने के नाम पर ठगों के द्वारा उनको फोन किया गया था और पॉलिसी चालू करवाने के नाम पर विभिन्न्न किश्तों में उनसे 39 लाख 13 हजार 364 रुपये की ठगी कर ली गयी थी। एफआईआर को गम्भीरता से लेते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल और क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को आरोपियो को गिरफ्तार करने के आदेश दिए।
डीडी नगर व साईबर सेल की सँयुक्त टीम का गठन कर इसकी जांच शुरू की गई। इस बीच पता चला कि जिन खातों में रकम मंगवाई गयी थी वह फर्जी थे। साथ ही जिन नंबरों से पीड़ित को फोन किया गया था वो भी फर्जी आई ड़ी से लिये गए थे। साथ ही आरोपियों ने इस पूरी घटना को दिल्ली और बिहार से अंजाम दिया है। इस जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली और बिहार रवाना हुई। दिल्ली से आरोपी आयुष कुमार सिंह और मंटू कुमार सिंह उर्फ मनीष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह से मधुबनी बिहार से आरोपी राघवेन्द्र कुमार सिंह को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ में बताया कि, एक अन्य साथी गोविंद के साथ मिलकर लाखों रूपये की ठगी घटना को अंजाम दिया था। आरोपी जिन खातों में ठगी की रकम जमा करवाते थे बकायदा उसका टैक्स भी भुगतान करते थे। पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के रहने वाले है और तीनों आपस मे रिश्तेदार भी है।
फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस आरोपियों के अन्य साथी की तलाश कर रही है।