Begin typing your search above and press return to search.

12 बच्चों का रेस्क्यू: चौराहों पर भीख मांग रहे और नशे के आदी बच्चों को भेजा बालगृह, जारी रहेगा अभियान

भिक्षावृत्ति, बालश्रम और कचरा बीनने वालों बच्चों के लिए रेस्क्यू अभियान

12 बच्चों का रेस्क्यू: चौराहों पर भीख मांग रहे और नशे के आदी बच्चों को भेजा बालगृह, जारी रहेगा अभियान
X
By NPG News

रायपुर, 14 अप्रैल 2022। राजधानी रायपुर में पिछले तीन दिनों में 12 बच्चों का रेस्क्यू कर बाल गृह में दाखिल कराया गया है। ये बच्चे तेलीबांधा और भगत सिंह चौक पर सघन अभियान चलाकर रेस्क्यू किए गए हैं। ज़िला प्रशासन द्वारा भीख मांगने वाले, दुकानों में काम करने वाले, नशे की लत में फंसे और कचरा बीनने वाले बच्चों के पुनर्वास के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह अभियान 17 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इस अभियान में रायपुर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल संरक्षण गृह, पुलिस, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधि लगे हैं। यह अभियान 17 अप्रैल 2022 तक राजधानी के शास्त्री बाजार, गोल बाजार, सदर बाजार, रेल्वे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर, पचपेड़ी नाका, संतोषी नगर, भाठागांव चौक, तेलीबांधा, भगत सिंह चौक, भारत माता चौक पर रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन से अपील की है कि ऐसे बच्चों की जानकारी होने पर 1098 नंबर पर सूचना दें।

Next Story