Begin typing your search above and press return to search.

अपनी ही नाबालिक बेटी को डरा धमका कर 4 साल तक रेप, आरोपी पिता गिरफ्तार

अपनी ही नाबालिक बेटी को डरा धमका कर 4 साल तक रेप, आरोपी पिता गिरफ्तार
X
By NPG News

बिलासपुर/2 फरवरी,2022- अपनी ही नाबालिक बेटी को डरा धमका कर 4 सालों तक रेप करने वाले पिता को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिक की माँ ने मामले में एफआईआर दर्ज करवाई हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला शासकीय संस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उसके पति मजदूरी का काम करते हैं। जब महिला अपने कार्यालय चली जाती थी तो उसका पति अपनी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी से दुष्कर्म करता था। उसे किसी से भी मामले का जिक्र करने से मना करके उसके पिता ने धमकी दी थी। जिससे बालिका डरी सहमी सी रहती थी।

हैवान पिता की हैवानियत का सिलसिला तब से शुरू हुआ था जब से बालिका 11 साल की थी। डरी सहमी बालिका किसी को कुछ नही बताती थी। बालिका बाहर किसी को कुछ न बता दे इस डर से उसका पिता उसे बाहर खेलने जाने भी नही देता था। नाबालिक जब बड़ी हो गई तब भी बालिका को उसका पिता भेद खुलने के डर से बाहर नही भेजता था।

बालिका को हमेशा गुमसुम देख कर उसकी मां ने उससे जानकारी ली। पहले तो बालिका ने कुछ नही बताया, पर जब प्यार से भरोसे में लेकर उसकी मां ने पूछा तो बालिका ने पिता की दरिंदगी के बारे ने बताया। तब मां के पैरो तले जमीन खिसक गयी। महिला ने इस सम्बंध में अपने पति से पूछताछ की तो वह उल्टा महिला को ही किसी को मामले को न बताने की धमकी देने लगा।

माँ अपने बेटी को लेकर कोनी थाने पहुँची और अपने बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है।

Next Story