Begin typing your search above and press return to search.

राज्यपाल धरने पर बैठे: काले झंडे दिखाने से भड़के, बोले-मैं यहां से नहीं जाऊंगा, प्रधानमंत्री को बुलाओ...

राज्यपाल धरने पर बैठे: काले झंडे दिखाने से भड़के, बोले-मैं यहां से नहीं जाऊंगा, प्रधानमंत्री को बुलाओ...
X
By Sandeep Kumar

तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान धरने पर बैठ गए। दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज कोट्टरकारा जा रहे थे। इस दौरान कोल्लम में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को फिर से काले झंडे दिखाए। इससे राज्यपाल इस कदर नाराज हो गए कि मौके पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर कानून का पालन नहीं करने का आरोप लगाया।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जब उनका काफिला नीलामेल पहुंचा तो वहां करीब दो दर्जन एसएफआई छात्र काले झंडे लहराते हुए, नारे लगाते हुए सड़क किनारे खड़े थे।

यह देखकर खान ने अपनी कार रोकी और पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए प्रदर्शनकारियों की ओर चल दिए। फिर वह एक कुर्सी पर बैठ गए जो सड़क के किनारे एक चाय की दुकान से ली गई थी और उन्होंने अपने सचिव मोहन से तुरंत पुलिस आयुक्त को बुलाने के लिए कहा। खान ने कहा, “यदि नहीं, तो प्रधानमंत्री को बुलाओ। इसके लिए आप पुलिस अधिकारी जिम्मेदार हैं, मैं यहां से नहीं जाऊंगा। आप उन्हें (प्रदर्शनकारियों को) संरक्षण दे रहे हैं। आप कानून तोड़ रहे हैं, यदि आप (पुलिस) नहीं, तो कानून को कौन बनाए रखेगा।''

खान इस बात से नाराज थे कि उनके काफिले के गुजरने से पहले पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एसएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार क्यों नहीं किया। खान ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अगर मुख्यमंत्री के गुजरने के दौरान ऐसी कोई हरकत होती तो पुलिस प्रदर्शनकारियों को तुरंत गिरफ्तार कर लेती।

खान ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि जब तक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में नहीं लिया जाता, तब तक वह नहीं हटेंगे। पिछले कुछ समय से, खान एसएफआई के खिलाफ रहे हैं, जैसा कि हाल ही में कोझिकोड और उससे पहले राज्य की राजधानी में देखा गया था।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story