Begin typing your search above and press return to search.

पेपरलेस होगा राजभवन: राज्यपाल ने एनआईसी से छत्तीसगढ़ को पूरी तरह ई-ऑफिस में बदलने कहा, जिससे खर्च और समय में बचत हो

एनआईसी छत्तीसगढ़ की वार्षिक पुस्तिका डिजिटल पाथवे का राज्यपाल ने किया विमोचन

पेपरलेस होगा राजभवन: राज्यपाल ने एनआईसी से छत्तीसगढ़ को पूरी तरह ई-ऑफिस में बदलने कहा, जिससे खर्च और समय में बचत हो
X
By NPG News

रायपुर, 18 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ का राजभवन पेपरलेस होगा, जहां सारे काम डिजिटल और कम्प्यूटर से होंगे। इस संबंध में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने एनआईसी की महानिदेशक डॉ. नीता वर्मा को राजभवन सचिवालय को पूरी तरह ई-ऑफिस में तब्दील करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे खर्च और समय दोनों की बचत होगी। उन्होंने इंटरनेट की स्पीड तेज करने और राज्य के सुदूर क्षेत्रों में ई-ऑफिस को स्थानीय भाषा में भी तैयार करने की अनिवार्यता बताई, जिससे दूरदराज के लोगों को फायदा मिले। राज्यपाल ने विभागों को डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने में मिले पुरस्कारों के लिए एनआईसी को बधाई दी।

कोरोना में मददगार रही एनआईसी की डिजिटल सेवा

राज्यपाल उइके ने राजभवन में एनआईसी की वार्षिक पुस्तिका डिजिटल पाथवे का विमोचन किया। राज्यपाल उइके ने एनआईसी की महानिदेशक डॉ. नीता वर्मा और एनआईसी छत्तीसगढ़ के सभी कर्मचारियों को वार्षिक पुस्तिका के विमोचन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में एनआईसी की महत्वपूर्ण भूमिका है। एनआईसी द्वारा उपलब्ध कराई गई डिजिटल सेवा कोविड-19 के दौर में काफी मददगार रही। डिजिटल सेवा के बदौलत ही तमाम कार्यों का ऑनलाइन संपादन किया जा सका। स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई निरंतर जारी रही।

Next Story