Begin typing your search above and press return to search.

रायपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नशीली दवा का धंधा करने वाला मुख्य सप्लायर गुजरात से गिरफ्तार...

रायपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नशीली दवा का धंधा करने वाला मुख्य सप्लायर गुजरात से गिरफ्तार...
X
By NPG News

रायपुर। नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर को गुजरात से धरदबोचा है। आरोपी अरसे से अवैध नशे के व्यापार में संलिप्त था। आरोपी ने इस व्यापार से लाखों रुपये की संपत्ति गुजरात मे बनाई है। आरोपी के पास से ही नशीली दवा खरीदकर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में पहुंचने का आरोप है। इस मामले में पहले भी पुलिस ने गिरफ्तार सप्लायर से नशे की दवा खरीदने वाले दर्जनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

दरअसल,11 दिसंबर 2022 को थाना आजाद चैक पुलिस की टीम द्वारा आरोपी कियाजुद्दीन खान उर्फ विक्की, जे. भास्कर राव, रविन्द्र गोयल, मुकेश कुमार साहू, मोहम्मद हसन और साहिल हसन निवासी रायपुर को पकड़कर आरोपियों के कब्जे से 1,57,400 नग स्पास्मों, 41,720 नग अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त की गई थी। पूछताछ में आरोपियों द्वारा टेबलेट को जबलपुर (म.प्र.) निवासी आकाश विश्वकर्मा से लेने की बात कबूल की थी। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी आकाश विश्वकर्मा को एमपी से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपी आकाश विश्वकर्मा ने बताया था कि उसका जबलपुर में मां नर्मदा फार्मा के नाम से मेडिकल फर्म है और वह दवाईयों की खरीदी-बिक्री करता है।

आरोपी आकाश विश्वकर्मा ने स्पासमो एवं अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को We Care Health Care नामक कम्पनी के मालिक गांधीनगर गुजरात निवासी विरल मुकेश भाई पटेल से खरीदने की बात कबूल की। ASP शहर अभिषेक माहेश्वरी और ASP पश्चिम देव चरण पटेल के निर्देशन में थाना आजाद चौक पुलिस और औषधीय विभाग की संयुक्त टीम को गुजरात रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा गुजरात पहुंच कर कैम्प कर विरल मुकेश भाई पटेल को मेहशाणा गुजरात स्थित We Care के ऑफिस से पकड़ा गया।

रेड कार्यवाही के दौरान ऑफिस बंद पाया गया। आस-पास से जानकारी मिली कि ऑफिस हमेशा से ही बंद रहा है पर यहीं से वो आरोपी आकाश विश्वकर्मा को 80 प्रतिशत माल की सप्लाई किया था। आरोपी विरल मुकेश भाई पटेल की प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के गैरकानूनी व्यापार/सप्लाई पाये जाने पर उसे गुजरात से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है।


Next Story