रायपुर। तलवार से केक काटने और लहराने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बर्थडे के दौरान तलवार से केक काटकर जश्न मनाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने वीडियो के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी को दिए थे।
दरअसल, 25-26 अगस्त की रात थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत स्थित राजकुमार कॉलेज के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा रोड पर तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाये थे। इस दौरान हाथों में तलवार लेकर लहराते हुए अनैतिक भाषाओं का प्रयोग कर डांस कर रहें थे। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। एन्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की पहचान मोहसीन खान, शेख मुख्तार उर्फ लल्लू पठान, सोनू उर्फ मोहम्मद आदिल, निजामुद्दीन उर्फ युसुफ एवं सैय्यद इमरोज अली उर्फ पीला को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार, चारपहिया वाहन और आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में धारा 283, 34 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। सभी आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के है, जो पूर्व में भी अनेकों प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुके है।
गिरफ्तार आरोपी
(1) मोहसीन खान पिता रफीक खान उम्र 30 साल निवासी ईदगाहभाठा, तुर्की तालाब के पास आजाद चौक रायपुर
(2) शेख मुख्तार उर्फ लल्लू पठान पिता शेख अजीज उम्र 38 साल निवासी कैलाशपुरी थाना पुरानी बस्ती रायपुर
(3) सोनू उर्फ मोहम्मद आदिल पिता मोहम्मद निजाम उम्र 30 साल निवासी राजा तालाब नई बस्ती बाबा किराना के सामने थाना सिविल लाईन रायपुर
(4) निजामुद्दीन उर्फ युसुफ पिता जमालुद्दीन उम्र 38 साल निवासी पानी टंकी के सामने ईदगाहभाठा आजाद चौक रायपुर।
(5) सैय्यद इमरोज अली उर्फ पीला पिता शब्बीर अली उम्र 30 साल नई बस्ती राजा तालाब रायपुर।
CG राजधानी में तलवार से केक काटकर जन्मदिन, बदमाशों का Video वायरल, हाथों में तलवार पकड़े डांस करते दिखे
रायपुर. राजधानी में गुंडे-बदमाशों के हौसला इस कदर बुलंद हो गए कि सड़कों में तलवार से केक काटकर इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं. ऐसे ही एक बदमाश का तलवार से केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे बदमाशों के खिलाफ शहर के कई थानों में अपराध भी दर्ज है. पढ़ें पूरी खबर...