Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: SSP ने ली पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक, अर्धसैनिक बलों के कमांडेंट भी हुए शामिल

Raipur News: SSP ने ली पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक, अर्धसैनिक बलों के कमांडेंट भी हुए शामिल
X
By Sandeep Kumar

Raipur News रायपुर। एसएसपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर ज़िले के समस्त राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी एवं ज़िले में चुनाव के लिए आये अर्धसैनिक बल के अधिकारियों की एक बैठक ली।

एसएसपी ने शराब या अन्य वस्तु बाँटकर चुनाव को कोई प्रभावित ना करे इसके लिए सतर्क और सजग रहकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

प्रत्याशियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं प्रचार के दौरान कोई अप्रिय स्थिति ना हो इसके लिए सजग रहने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी को निर्देशित किया।

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन या चुनाव संबंधित अन्य शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए विधिसम्मत निराकरण किये जाने हेतु सभी को आदेशित किया। इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ज़िले में लगे सभी एसएसटी पॉइंट एवं एफ़एसटी पॉइंट को प्रभावी रूप से चेकिंग सुनिश्चित कराने हेतु बताया गया । सभी एसएसटी पॉइंट्स पर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एरिया डोमिनेशन एवम् फ्लैग मार्च तथा पैदल पेट्रोलिंग हेतु ज़िला बल एवं अर्धसैनिक बल को मिलकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

केंद्रीय बलों के अधिकारियों को रायपुर ज़िले के संबंध में ब्रीफ किया गया। अगले 6 दिनों में की जाने वाली ड्यूटी के बारे में चर्चा की गई।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story