Raipur News: शराब दुकान के पास अवैध चखना दुकानों पर ताबडतोड़ कार्रवाई, 243 आरोपियों को भेजा गया जेल...
रायपुर। नई सरकार के आते ही रायपुर पुलिस एक्शन मोड पर है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में स्थित 59 तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित 19 कुल 78 अलग-अलग शराब दुकानों के आस-पास संचालित अवैध चखना दुकानों पर कार्रवाई की गई। पुलिस को शिकायत मिली थी कि अधिकांश चखना दुकान/ठेला मुख्य मार्ग के ईर्द-गिर्द संचालित हो रहे थे, जिसमें कई व्यक्ति चखना दुकानो में शराब पीकर आपस में विवाद करते थे। जिससे मार्ग में गुजरने वाले राहगीरो को भी परेशानी होती थी।
आज आबकारी विभाग एवं रायपुर पुलिस के आला अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ऐसे स्थानों में ताबडतोड़ कार्रवाई करते हुए शराब दुकानों के आस-पास संचालित चखना दुकानो एवं ठेलो बंद करा कर हटाया गया।
वहीँ, जिले के कई थाना क्षेत्रों के गुण्डा/बदमाशों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। अभियान कार्यवाही के दौरान आज 10 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, 12 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, 4 आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट तथा 183 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा, 16 स्थायी वारंट एवं 18 गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई। इस प्रकार कुल 243 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया।
वहीँ, ASP, CSP, DSP और थाना प्रभारियों को क्षेत्रो में पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान और सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग करने को कहा गया है। इसके साथ ही होटल, ढाबा एवं अन्य दुकानो को निर्धारित समयावधि में बंद कराने के निर्देश दिए हैं।