Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: सांसद सोनी स्‍टूडेंट्स को कर रहे थे संबोधित, तभी हुई ऐसी घटना कि भाजपाई पहुंच गए थाना घेरने, देखें वीडियो...

MP Soni

Raipur News:  सांसद सोनी स्‍टूडेंट्स को कर रहे थे संबोधित, तभी हुई ऐसी घटना कि भाजपाई पहुंच गए थाना घेरने, देखें वीडियो...
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी के साथ के साथ आज एक ऐसी घटना हो गई जिसकी कल्‍पना किसी ने नहीं की थी। मामला बिरगांव नगर निगम क्षेत्र का है। वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने सांसद वहां पहुंचे थे। सोनी स्‍टूडेंट्स को संबोधित कर रह थे कि तभी एनएसयूआई के कार्यकर्ता वहां पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। इस मामले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपा रायपुर शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में खमतराई थाना घेराव किया गया।


बिरगांव में आजादी के अमृत काल के अवसर पर चंद्रयान की सफलता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रायपुर सांसद सुनील सोनी कार्यक्रम के मुख्य आतिथि के रुप में शामिल हुए। भाजपा नेताओं ने बताया कि उपस्थित छात्र छात्राओं के समक्ष सांसद जब चंद्रयान की सफलता का विस्तार से वर्णन कर रहे थे इस समय कांग्रेस के कार्यकर्ता छात्रों के सामने गाली गलौज करते हुए सांसद से अभद्र व्यवहार करने लगे। इस पर सोनी ने कहा कि मैने अपने राजनैतिक जीवन में कभी न देखा न सुना की कोई राजनैतिक दल के कार्यकर्ता जब सांसद छात्र , छात्राओ को संबोधित कर रहा हो और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बच्चो के सामने गाली गलोच करे लेकिन ये दृश्य आज मैने देखा, मुझे दुख है।

इस घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। वहां से सीधे खमतराई थाना गए और दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। समाचार लिखे जाने तक भाजपा के कार्यकर्ता थाने के सामने डटे हुए हैं।

सांसद सुनील सोनी को युवाओं के सवाल से तिलमिलाना नहीं चाहिए

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद सुनील सोनी को युवाओं के सवालों का जवाब देना चाहिए उसे भागना नहीं चाहिए। दुर्भाग्य है सदन हो या सदन के बाहर भाजपा के सांसद जवाब देने के बजाय कुतर्क करने में उतारू हो जाते हैं सवाल पूछने वालों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं धमकाते, चमकाते हैं सांसद सुनील सोनी की निष्क्रियता का नुकसान रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को हो रहा है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि युवाओं ने सांसद सुनील सोनी से पूछा कि अब तक कहां थे? सांसद सुनील सोनी को बताना चाहिए कि उन्होंने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए क्या काम किया है?सवाल तो पूछे जायेंगे? सवालों से इतना ही डर है तो चुनाव क्यों लड़े है। जब जनता ने अपना वोट देकर अधिकार दिया है तो जनता आपसे जवाब और आपके कामों का हिसाब भी मांगेगी।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सुनील सोनी का संपर्क क्षेत्र की जनता से नहीं रहा है कोविड के दौरान भी सुनील सोनी अपने घर में दरवाजा बंद करके घुसे हुये थे। सांसद निधि से जनता को मदद करने के बजाय मोदी की चाटुकारिता में पीएम केयर फंड में सांसद निधि को जमा कर दिया था। सांसद निधि जनता का अधिकार होता है। बीते 2 साल से अधिक हो गया है ट्रेन रद्द हो जा रही है टिकट कैंसिल हो जा रहा है तीज त्योहार पर लोगों को रेल यात्रा से वंचित होना पड़ रहा है सुनील सोनी मौन है? युवाओं के साथ रोजगार के नाम से मोदी सरकार ने जो वादा खिलाफी किया है इससे युवाओं में आक्रोश है।



सत्ता के बल पर विधायक पुत्र की दादागिरी प्रशासन की चुप्पी निराशाजनक :- जयंती पटेल

रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी बिरगांव के एक शैक्षणिक संस्थान में आजादी के अमृत काल के अवसर पर चंद्रयान की सफलता और मतदाता जागरूकता हेतु को लेकर एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जहां वे चंद्रयान 3 की सफलता के विषय में विस्तृत चर्चा करने और मतदाताओं को जागरूक करने छात्र छात्राओं के बीच पहुंचे थे उपस्थित छात्र छात्राओं के समक्ष सांसद महोदय जब चंद्रयान की सफलता का विस्तार से वर्णन कर रहे थे उसी समय कांग्रेस के युवा नेता एवं छात्र इकाई के नेता सांसद सुनील सोनी के सामने काले झण्डे लेकर पहुंच गए एवं अचानक ही उन्होंने उग्रता अख्तियार करते हुए सांसद के साथ अभद्रता एवं गाली गलौच करते हुए धक्का मुक्की का प्रयास तक करने लगे वहां उपस्थित सांसद के सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह सुनील सोनी को कांग्रेसियों के प्रहार से बचाया ,

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि हमने भी छात्र राजनीति एवं युवामोर्चा की राजनीति की है सैकड़ो बार कांग्रेस के नेताओ का विरोध भी किया मगर हमने हमेशा मर्यादा का ख्याल रखते हुए ही प्रदर्शन किया कभी ऐसी अभद्रता नही की किसी नेता के साथ मैने अपने राजनैतिक जीवन में ना कभी देखा ना कभी सुना की कोई राजनैतिक दल के कार्यकर्ता किसी सांसद के खिलाफ अचानक विरोध करते हुए पहुंचे हो वो भी तब जब सांसद राष्ट्रीय गौरव चंद्रयान जैसे मिशन की सफलता पर परिचर्चा करने छात्र , छात्राओं के बीच पहुंचे हो यदि विरोधी दल होने के नाते उनकी कोई जनसमस्या होती तो मुझसे मिलकर चर्चा करते ज्ञापन देते और प्रक्रिया के तहत अपना विरोध दर्ज करते परंतु युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता कॉलेज की बच्चियों के सामने ही गाली गलौच करने लगे जो बेहद दुखद और अव्यहारिक राजनीति का प्रमाण था प्रदेश कांग्रेस ने सत्ता में रहकर केवल और केवल अराजकता को ही बढ़ावा दिया है जिसका परिणाम आप सभी के सामने है ।

रायपुर शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस सत्ता के बल पर गुंडागर्दी का खुला खेल खेल रही है इसका उदाहरण आज ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा द्वारा की गई धमकी और गुंडागर्दी देखकर मिल जायेगा पहले तो कांग्रेसी कार्यकर्ता लोकसभा सांसद पर हमला करते हैं उनसे अभद्रता करते हैं और जब भाजपा पार्षद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचते हैं तो पंकज शर्मा उन सभी गुण्डातत्वो के बचाव में थाने पहुंचकर जमकर शासन और सत्ता का दबाव दिखाते हैं और दादागिरी करते हैं । प्रदेश में कानून व्यवस्था कांग्रेस की कठपुतली बन चुकी है जहां कानून का राज होना चाहिए वहां अब गुण्डातत्वों का बोलबाला है हमें लोकसभा सांसद सुनील सोनी के साथ की गई अभद्रता , गाली गलौच और धक्का मुक्की के खिलाफ FIR करवाने में बेहद मशक्कत करनी पड़ी । हम कांग्रेसियों की अभद्रता के खिलाफ थाने में FIR लिखाने पहुंचे थे जहां बेहद मशक्कत के बाद कांग्रेस के गुण्डा तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज की गई । इस घटना का वीडियो और थाने में पंकज शर्मा द्वारा की गई अभद्रता व गुंडागर्दी का वीडियो फुटेज तक उपलब्ध है ।

देखें वीडियो


राहुल गांधी का रायपुर दौरा फाइनल, जानिए...कब आएंगे और क्‍या है कार्यक्रम

बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी का रायपुर दौरा फाइनल हो गया है। राहुल गांधी यहां नवा रायपुर आएंगे। कांग्रेस की तरफ से वहां युवा सम्‍मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें प्रदेश के युवा मितान क्‍लब के सदस्‍य शामिल होंगे। कांग्रेस सांसद व पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी के रायपुर दौरे की जानकारी मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है। आज बिलासपुर पहुंचे मुख्‍यमंत्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि राहुल गांधी 2 सितंबर को रायपुर आएंगे। इस दौरान वे युवा सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। खबर पूरी पढ़ने के लिए यहांं क्‍लीक करें

छत्‍तीसगढ़ में अब कांग्रेस पार्टी ने ईडी को लिखा पत्र, जानिए क्‍या है मामला

रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छत्‍तीसगढ़ में लगातार कार्यवाही कर रहा है। सरकार और कांग्रेस के नेता ईडी के निशाने पर हैं। इस बीच छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस ने ईडी को एक प‍त्र लिखा है। इमसें ईडी से राज्‍य की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए घोटलों की जांच करने की मांग की गई है। पार्टी ने अपने पत्र में जांच नहीं की गई तो ईडी कार्यालय के सामने धरना देने की चोतवानी दी है। इस पत्र पर कांग्रेस के कई नेताओं ने हस्‍ताक्षर किया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए यहांं क्‍लीक करें



Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story