Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: राजधानी में तड़के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ताबड़तोड़ छापेमारी, 112 आरोपी गिरफ्तार, जानिए मामला

Raipur News: राजधानी में तड़के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ताबड़तोड़ छापेमारी, 112 आरोपी गिरफ्तार, जानिए मामला
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर SSP प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने आज राजधानी में सरप्राइज चेकिंग की। इस दौरान 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने सुबह 5 बजे अलग-अलग स्थानों में अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी की। 112 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इन थाना क्षेत्रों में कार्रवाई

थाना टिकरापारा, न्यू राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, पंडरी, कबीर नगर, डी.डी.नगर, आजाद चौक, विधानसभा, खम्हारडीह, पुरानी बस्ती, गंज, सरस्वती नगर, आमानाका क्षेत्र स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनियों, देवारडेरा, नेहरू नगर, गोकुल नगर, कालीबाड़ी, बीरगांव, गाजीनगर, रामनगर, खमतराई बस्ती सहित रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में छापेमार/चेकिंग कार्यवाही की गई।

112 आरोपी गिरफ्तार

छापेमार/चेकिंग के दौरान कुल 7 आरोपियों से चाकू जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में आर्म्स एक्ट के 7 प्रकरण, कुल 4 आरोपियों सेे अवैध रूप से रखे शराब ज्ब्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में आबकारी एक्ट के 4 प्रकरण, कुल 3 आरोपियों सेे गांजा जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में नारकोटिक्स एक्ट के 2 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे लगभग 68 अपराधियों के विरूद्ध अलग- अलग थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही 20 गिरफ्तारी वारंट, 9 स्थाई वारंट तामिल करते हुए धारा 327 भादवि. के फरार 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ ही बी.एस.यू.पी. कालोनियों के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई। रायपुर पुलिस द्वारा अपराध पर नियंत्रण, रोकथाम एवं अपराधियों पर नकेल कसने से सम्बंधित इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रहेगा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story