Raipur News: प्रशासन की अचानक टूटी नींद, पड़े छापे: 131 किलो कैरी बैग जब्त, लंबे अर्से पर हुई कार्यवाही
Raipur News: छत्तीसगढ़ में जनवरी 2015 से कैरी बैग और सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है, लेकिन धड़ल्ले से इनका उपयोग हो रहा है। प्रतिबंध को लेकर जिला प्रशासन फिर सक्रिय हुआ है।
Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में आज जिला प्रशासन की टीमों ने दबिश देकर प्रतिबंधित कैरी बैग जब्त की है। कलेक्टर, डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर पर्यावरण विभाग की टीम ग्राम-धुसेरा, अभनपुर में संचालित मेसर्स विजय इंण्डस्ट्रीज से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग की जप्ति की कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि आवास एवं पर्यावरण विभाग ने राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग के निर्माण तथा उपयोग को प्रतिबंधित कर रखा है। पर्यावरण विभाग द्वारा लगातार उद्योगों की जांच कर धर-पकड़ का कार्य जारी है। इसी क्रम में ग्राम-धुसेरा, अभनपुर में संचालित मेसर्स विजय इंण्डस्ट्रीज के निरीक्षण में उद्योग द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग का निर्माण किया जाना पाया गया तथा उद्योग से भारी मात्रा में लगभग 131 कि.ग्रा. प्लास्टिक कैरी बैग जप्त किया गया। साथ ही उद्योग को जल एवं वायु अधिनियमों के निहित प्रावधानों के तहत् संचालन बंद करने का निर्देश जारी किया गया तथा विद्युत विभाग को उक्त उद्योग का विद्युत विच्छेदन करने बाबत् भी निर्देशित किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रखने तथा किसी भी तरह के प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों का उत्पादन करते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
बता दें कि राज्य में जनवरी 2015 से कैरी बैग और सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगा हुआ है। रोक का आदेश जारी होने के बाद कुछ दिनों तक कार्यवाही हुई, लेकिन पिछले कई साल से कैरी बैग को लेकर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हई है। ऐसे में इनका धड़ल्ले से उपयोग फिर शुरू हो गया है।