Raipur News: दिवाली पर तेज आवाज से पटाखा फोड़ने वालों पर गिरी पुलिस की गाज, 17 के खिलाफ कार्रवाई...
रायपुर। दिवाली पर तेज आवाज से पटाखे फोड़ने वाले 17 लोगों पर राजधानी पुलिस ने कार्रवाई की है। सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट एवं NGT के प्रावधानों का उल्लंघन कर रात 10 बजे के बाद तेज आवाज वाले फटाखे फोड़ने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
इसी के तहत आम जनता द्वारा रात 10 बजे के बाद तेज आवाज वाले फटाखे फोड़ने वालों के विरूद्ध लगातार प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों को रात्रि 10 बजे के बाद तेज आवाज वाले फटाखा फोड़ने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
13 नवंबर को थाना सिविल लाईन, उरला, कोतवाली, पंडरी, देवेन्द्र नगर, खमतराई, गुढ़ियारी, टिकरापारा, डी.डी.नगर एवं आजाद चौक क्षेत्र में रात 10 बजे के बाद तेज आवाज वाले फटाखा फोड़ने के साथ ही सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेशों एवं निर्देशों का उल्लंघन करते पाये जाने पर17 व्यक्तियों के विरूद्ध ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई। साथ ही उनके कब्जे से तेज आवाज वाले बड़े फटाखे जब्त कर संबंधित थानों में कार्यवाही किया गया।