Raipur News रायपुर। राजधानी पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान 36 लाख की ज्वेलरी जब्त की है। साथ ही वरुण गोयल नाम के व्यक्ति को पकड़ा है।
दरअसल, 27 अक्टूबर को थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत बढ़ईपारा स्थित आरा मील के पास आजाद चौक पुलिस और सायबर की संयुक्त टीम द्वारा पैदल पेट्रोलिंग के साथ चेकिंग की जा रहीं थी। इसी दौरान एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एच पी/5211 में सवार एक व्यक्ति कार्टून में कुछ सामान लेकर जा रहा था, जिसे टीम के सदस्यो द्वारा रोकवाकर कार्टून को चेक किया गया।
कार्टून को चेक करने पर उसमें सोने के जेवरात एवं सोने का बिस्किट रखा होना पाया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम वरूण गोयल निवासी गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा सोने के जेवरात एवं सोने की बिस्किट के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा सोने के जेवरात एवं सोने की बिस्किट के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वरूण गोयल के पास रखें सोने के जेवरात एवं सोने की बिस्किट वजनी 589 ग्राम कीमती लगभग 36,81,250 रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना आजाद चौक मे जब्त किया गया।
व्यक्ति का नाम-वरूण गोयल पिता कमल किशोर गोयल उम्र 35 साल निवासी गली नं. 2 महेश कॉलोनी थाना गुढ़ियारी रायपुर।