Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: 18 जुआरी पकड़ाए, 2 लाख से ज्यादा की नगदी भी जब्त, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की कार्रवाई

Raipur News: 18 जुआरी पकड़ाए, 2 लाख से ज्यादा की नगदी भी जब्त, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की कार्रवाई
X
By Sandeep Kumar Kadukar

रायपुर। राजधानी में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 18 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 11 हजार नगदी, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल सहित ताशपत्ती जब्त की है। रायपुर पुलिस की ये कार्रवाई गंज थाना और सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में की गई।

पहली कार्रवाई गंज थाना क्षेत्र के होटल ग्रैंड राजपुताना के पीछे ट्रांसपोर्ट गैरज का है।

दरअसल, जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने SSP प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों, एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। इसी के तहत 23-24 सितम्बर की दरम्यानी रात क्राईम व साईबर की टीम को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत होटल ग्रैण्ड राजपूताना के पीछे ट्रांसपोर्ट गैरेज में जुआ खेल रहे है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2,00,920 रूपये, 9 नग मोबाईल फोन, 2 नग दोपहिया वाहन एवं ताशपत्ती जुमला कीमती लगभग 5,00,000 रूपये जब्त कर थाना गंज में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4 एवं 5 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

1. सुमित राजाराम जैश पिता स्व. राजाराम जैश उम्र 32 साल निवासी रामसागरपारा हनुमान मंदिर के पास थाना आजाद चौक रायपुर।

2. मनीष पटेल पिता कार्तिक पटेल उम्र 32 साल निवासी मौदहापारा अकबर बाड़ा शिव मंदिर के बाजू में थाना मौदहापारा रायपुर।

3. रोहित मोटवानी पिता संजय मोटवानी उम्र 27 साल निवासी रामसागर पारा हनुमान मंदिर के पीछे यशवंत किराना दुकान के पास थाना आजाद चौक रायपुर।

4. नितिन राठौर पिता विजय राठौर उम्र 38 साल निवासी गंजपारा हनुमान मंदिर थाना गंज रायपुर।

5. विकास विग पिता स्व. राजेश विग उम्र 32 साल निवासी गंजपारा प्रभात टॉकिज के पीछे थाना गंज रायपुर।

6. देवेश कुमार पिता हरिसिंह ठाकुर उम्र 38 साल निवासी हनुमान मंदिर के सामने गंजपारा थाना गंज रायपुर ।

7. शिव टण्डन पिता अर्जुन टण्डन उम्र 30 साल निवासी मिनीमाता मंदिर के सामने गंजपारा थाना गंज रायपुर।

8. अमन यादव पिता संतोष यादव उम्र 19 साल निवासी हीरापुर के आगे, बी.एस.यू.पी कॉलोनी थाना कबीर नगर रायपुर।

9. सोहन लाल कोसले पिता शिव प्रसाद कोसले उम्र 53 साल निवासी गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर।

10. शुभम राठौर पिता अजय राठौर उम्र 27 साल निवासी राठौर चौक थाना गंज रायपुर।

11. किशोर वधवानी पिता जगदीश वधवानी उम्र 28 साल रामसागर पारा थाना आजाद चौक रायपुर।

दूसरी कार्रवाई थाना सरस्वती नगर क्षेत्र की है। पुलिस को 23 सितम्बर को सूचना मिली कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत महंत तालाब स्थित सांई मंदिर के सामने कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 10,980 रूपये एवं ताशपत्ती जब्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

1. गणेश दास मानिकपुरी पिता प्रेम कुमार उम्र 33 साल सा. कृष्णा नगर कोटा रायपुर।

2. सुंदर दीप पिता श्याम दीप उम्र 22 साल सा. मोतीलाल नगर कोटा रायपुर।

3. नौशाद पिता मुस्ताक उम्र 35 साल सा. महंत तालाब के पास कोटा रायपुर।

4. शिव भट्ट पिता जीत राम भट्ट उम्र 31 साल सा. डुमरतालाब रायपुर।

5. परशुतांडी पिता विजय तांडी उम्र 26 साल सा.मोतीलाल नगर कोटा रायपुर।

6. जीवन यादव पिता मोहन यादव उम्र 33 वर्ष सा. महंत तालाब के पास कोटा रायपुर।

7. रमेश सिन्हा पिता रामजी सिन्हा उम्र 32 वर्ष मोतीलाल नगर कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story