Begin typing your search above and press return to search.

Raipur crime News: राजधानी पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधों में आयी कमी

Raipur crime News: राजधानी पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधों में आयी कमी
X

Crime News

By NPG News

Raipur crime News रायपुर। वर्ष 2021 के माह जनवरी से मार्च तक चाकूबाजी के 59 प्रकरण दर्ज किये गये थे तथा नारकोटिक्स एक्ट के 40 प्रकरणों में 61 आरोपी, आर्म्स एक्ट के 77 प्रकरण में 82 आरोपी एवं सट्टा के 48 प्रकरणों में 53 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी।

वर्ष 2022 के माह जनवरी से मार्च तक चाकूबाजी के 47 प्रकरण दर्ज किये गये थे तथा नारकोटिक्स एक्ट के 41 प्रकरणों में 67 आरोपी, आर्म्स एक्ट के 181 प्रकरण में 185 आरोपी एवं सट्टा के 87 प्रकरणों में 89 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी।

इस वर्ष 2023 के माह जनवरी से मार्च तक चाकूबाजी के 20 प्रकरण दर्ज किये गये है तथा नारकोटिक्स एक्ट के 49 प्रकरणों में 74 आरोपी, आर्म्स एक्ट के 271 प्रकरण में 277 आरोपी एवं सट्टा के 168 प्रकरणों में 188 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

माह जनवरी से मार्च तक 2023 में वर्ष 2022 की तुलना में नशे का कारोबार करने वालों एवं सट्टा संचालन करने वालों के विरूद्ध सर्वाधिक कार्यवाही करते हुए इस वर्ष माह जनवरी से मार्च तक में नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में 5%, आर्म्स एक्ट के प्रकरण में 33% एवं सटोरियों के विरूद्ध 49% अधिक कार्यवाही की गई है तथा चाकूबाजी की घटनाओं में भी 57% की कमी आई है।

विगत सप्ताह असमाजिक तत्वों एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने हेतु विशेष अभियान चलाकर विशेष अभियान के तहत 114 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एवं फेसबुक में रायपुर का डॉन, मान्या सूरबे, रायपुर का किंग आदि नाम से प्रोफाईल आई.डी. बनाकर धारदार हथियार, चाकू तथा एयर गन के साथ विडियों, फोटो एवं रिल्स बनाकर प्रसारित करने वाले कुल 16 लोगों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

दोपहिया बुलेट वाहनों में मोडिफाई साईलेंसर लगाकर अत्यधिक तेज आवाज एवं पटाखे का आवाज कर आमजन में भय उत्पन्न करने के साथ ही ध्वनि प्रदुषण फैलाने वाले कुल 186 बुलेट वाहनों को जप्त कर उनके साईलेंसर खोलकर जप्त करने के साथ ही वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर 5000-5000 रूपये का जुर्माना किया गया।

इसके साथ ही विगत 7 दिनों में थानों में दर्ज 100 से अधिक लंबित मामलों में आरोपियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय के समक्ष चालान पेश किया गया है।

Next Story