Begin typing your search above and press return to search.

Schools closed in North India tomorrow : क्योंकि पढाई से ज्यादा जान जरूरी है... उत्तर भारत में बारिश ने मचाई तबाही, कई राज्यों के स्कूल कल बंद

Schools closed in North India tomorrow : उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित है, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से कई राज्यों में कल स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Schools closed in North India tomorrow : क्योंकि पढाई से ज्यादा जान जरूरी है... उत्तर भारत में बारिश ने मचाई तबाही, कई राज्यों के स्कूल कल बंद
X
By Meenu Tiwari

Schools closed in North India tomorrow : पूरे देश में लगातार हो रही बारिश की मार अब शिक्षा पर भी पड़ रही है. उत्तर भारत में लैंड स्लाइड और जल प्रलय से स्कूली बच्चों के सपने भी बह रहे हैं. सितम्बर के महीने में सिलेबस की स्टडी तेजी से होती है, वहीँ बारिश ने बच्चों की पढ़ाई में पानी फेर दिया है.

उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित है, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से कई राज्यों में कल स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कई राज्यों के कई कई जिलों में 3 सितंबर 2025 को सभी स्कूल बंद रहेंगे।


शिमला में कक्षाएं ऑनलाइन


शिमला में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। इन्हीं हालात को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन ने 3 सितंबर 2025 को पूरे जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। सभी कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हों।

नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद


गाजियाबाद में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि 3 सितंबर को कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।

गौतमबुद्धनगर जनपद में संचालित सभी बोर्ड के स्कूल अत्यधिक वर्षा के कारण कल बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर बारिश को देखते हुए छुट्टी करने का निर्देश जारी किया है। जनपद के चारों ब्लॉक में परिषदीय, राजकीय,सहायता प्राप्त सीबीएसईआईसीएसई के साथ अन्य बोर्ड के नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल में बुधवार को अवकाश घोषित रहेगा।



उत्तराखंड के दो जिलों में अवकाश घोषित

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड के चंपावत और चमोली जिलों में जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए लिया गया है।

मेरठ में भी कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद

मेरठ में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने आदेश जारी किया है कि 3 सितंबर को भी सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के छात्रों की छुट्टी रहेगी।

मथुरा में अगले दो दिन के लिए स्कूल बंद

मथुरा में लगातार हो रही बारिश से यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसकी वजह से नौहझील, मांट, शेरगढ़ और छाता क्षेत्र के कई गांवों में पानी भर गया है। हालात इतने खराब हैं कि कुछ विद्यालयों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे जलभराव की स्थिति बन गई है। इस परिस्थिति को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) रवींद्र सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल दो दिन के लिए बंद रहेंगे। बीएसए ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को परिषदीय, राजकीय और निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

पंजाब में 3 सितंबर तक अवकाश

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स (X) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 3 सितंबर तक बंद रहेंगे। भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पहले 25 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की गई थी, जिसे बाद में 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया। अब लगातार खराब मौसम के चलते अवकाश को फिर से बढ़ाकर 3 सितंबर कर दिया गया है।

झज्जर जिले में भी अवकाश

हरियाणा के झज्जर जिले में भी भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आमजन की सुरक्षा के लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि 3 सितंबर को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल तथा आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

चंडीगढ़ के सभी स्कूल बंद

चंडीगढ़ में 3 सितंबर (बुधवार) को स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इस संबंध में मंगलवार शाम आदेश जारी किए हैं। हालांकि, गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए अगर स्कूल प्रबंधन चाहे तो वह शिक्षकों को बुला सकता है।

गुरुग्राम के दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम

गुरुग्राम में बारिश के कारण NH-48 पर लंबा जाम लग गया. गाड़ियां जाम घंटों तक फंसी रहीं. मौसम को देखते हुए, ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश दिया. इससे बच्चे और टीचर दोनों जाम में फंसने से बचेंगे. प्राइवेट संस्थानों से भी वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है.

Next Story