Begin typing your search above and press return to search.

रेलवे पटरी पर बड़ा हादसा: ट्रेन के इंजन से टकराई निरिक्षण पर निकली ट्राली, रेलवे इंजीनियर सहित 2 कर्मचारी की मौत, तीन ने कूदकर बचाई जान

रेलवे पटरी पर बड़ा हादसा: ट्रेन के इंजन से टकराई निरिक्षण पर निकली ट्राली, रेलवे इंजीनियर सहित 2 कर्मचारी की मौत, तीन ने कूदकर बचाई जान
X
By NPG News

NPG डेस्क।

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी में इंस्पेक्शन पर निकले अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्राली ट्रेन के इंजन से टकरा गई। इस हादसे में एक रेलवे अधिकारी और कर्मचारी सहित दो की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य ने ट्रॉली से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना सिवनी जिले के भोमा के पास की है।

दरसअल, सोमवार को सेक्शन इंजीनियर रामसमुझ यादव और कर्मचारी ललन यादव सहित पांच रेलवे कर्मी रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान एक ट्रेन का इंजन भोमा से सिवनी की तरफ जा रही थी। तभी सामने से आ रही कर्मचारियों की निरीक्षण ट्राली के साथ जोरदार भिड़न्त हो गई। हादसे में रेलवे सेक्शन इंजीनियर रामसमुज यादव और कर्मचारी ललन यादव की मौत हो गई।

इस हादसे के दौरान तीन अन्य कर्मचारी ने अपनी जान बचाई। तीनों को चोट आई है, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। यहां पर एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। मृतक इंजीनियर रामसमुज की बेटी की शादी 13 फरवरी को रखी गई है। परिजन विवाह की तैयारियों में जुटे हुए थे कि इस बीच इतनी बड़ी दुःखद घटना हो गई।

Next Story