Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: शुष्क दिवस पर चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब पर की कार्रवाई, 70 लीटर शराब जब्त...

Raigarh News: शुष्क दिवस पर चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब पर  की कार्रवाई, 70 लीटर शराब जब्त...
X
By Sandeep Kumar

Raigarh News रायगढ़। मतदान तिथि के 48 घंटे पूर्व मदिरा दुकानों को सील बंद किए जाने की घोषणा पश्चात शराब की अवैध बिक्री के लिये संग्रहण के मद्देनजर पुलिस मुखबिर लगाकर नजर रखे हुये है । इसी क्रम में कल दिनांक 15/11/2023 के शाम मुखबीर सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा कौहाकुंडा मेन रोड किनारे लावारिस हालत में दो बोरी में रखी 30 पाव अंग्रेजी शराब और इस बोरी में 30 पाव देशी प्लेन सीलबंद शराब को जप्त कर कब्जे में लिया गया ।

वहीं मुखबिर सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा टारपाली जंगल के रास्ते पर 20-20 लीटर क्षमता वाले तीन प्लास्टिक की जरकिन में 60 लीटर महुआ शराब को लावारिस हालत में जब्त किया गया है । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा इन अवैध शराब को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्ती कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर, सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी, प्रधान रक्षक लोमश सिंह राजपूत, आरक्षक सुशील यादव शामिल थे ।

अवैध शराब पर कार्रवाई के क्रम में दिनांक 14/11/2023 को कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री/संग्रहण पर लगाये मुखबीर सूचना पर उर्दना बस्ती नदी किनारे आरोपी 1. अजय उरांव पिता स्व0 बाबूलाल उरावं उम्र 27 वर्ष साकिन उर्दना बस्ती थाना कोतवाली रायगढ, 2. नटवर मिंज पिता स्व0 जोहन मिंज उम्र 32 वर्ष साकिन उर्दना डीपापारा थाना कोतवाली रायगढ, 3. गोविंद राम भगत पिता बेल सिंह भगत उम्र 42 वर्ष साकिन उर्दना डीपापारा थाना कोतवाली रायगढ़ के कब्जे से 60 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया है।

कोतवाली टीआई शनिप रात्रे को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति उर्दना बस्ती नदी किनारे देशी कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु बना रहे है, सूचना पर कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक दिलीप कुमार भानू, श्रीराम साहू, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी, हेतराम सिदार की अहम भूमिका रही है । आरोपियों पर थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है ।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story