Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: कुएं में मिले महिला के नरकंकाल की गुत्थी सुलझी, प्रेमिका की हत्या कर बोरियों में पैक कर फ़ेंक दिया था कुएं में

Raigarh News: कुएं में मिले महिला के नरकंकाल की गुत्थी सुलझी, प्रेमिका की हत्या कर बोरियों में पैक कर फ़ेंक दिया था कुएं में
X
By Sandeep Kumar

रायगढ़। रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में 22 जून को ग्राम बरौनाकुंडा कुएं में मिले लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। लाश 25 वर्षीय युवती की थी, जिसे उसके प्रेमी ने मारकर दो बोरियों में भरकर कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

रायगढ़ जिले के घरघोडा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौनाकुंड के झरिया टिकरा स्थित रिंग कुएं में मिले दो बोरे में बंधा हुआ मानव आकृति जैसी वस्तु दिखे जाने की सूचना ग्रामीणों से पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर घरघोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बोरे में बंधे वस्तु को एसएफएल को जांचने के लिए भेजा। जांच में 23 से 25 वर्ष की महिला का नरकंकाल होना और किसी ठोस वस्तु से हत्या होना पता चला। पुलिस ने आस पास के गांव में मुखबिर लगाकर पत्तासाजीशुरू की। ग्राउंड इनपुट पर काम कर रही टीम को घटनास्थल से बीस किलोमीटर दूर ग्राम पूरी की एक 25 वर्षीय युवती के लापता होने की जानकारी ग्रामीणों से पूछताछ पर मिली। पता चला कि युवती मजदूरी का काम करती थी। जिसका कुडूमकेला के सोहन दास महंत राजमिस्त्री के साथ संबंध था और होली के कुछ समय पहले से ही उसके साथ देखा गया था। पुलिस टीम ने गोपनीय जानकारी जुटाई तो पता चला कि सोहन कुछ दिनों से परेशान है और उसके साथ वह युवती भी दिखाई नहीं दे रही है।

संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम के द्वारा ग्राम कुडुमकेला से सोहन दास महंत को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि ग्राम पुरी निवासी युवती से 8 वर्षो से प्रेम संबंध चल रहा था। वह सार्वजनिक स्थानों में शराब पीकर उससे गाली गलौच व मारपीट करती थी। पूर्व में भी उसने युवक पर बलात्कार का अपराध दर्ज करवा उसे जेल भिजवाया था। फिर बाद में शादी की शर्त पर समझौता होने पर वह जेल से छूटा था।

इस वर्ष होली से 15 दिन पहले काम के लिए कोटरीमाल की तरफ गए और वहां कुछ दिन काम भी किए। वहा भी युवती ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट और गाली गलौच की। बेज्जती के बाद होली से तीन-चार दिन पहले वहां से काम छोड़कर अपने गांव कुडुमकेला जाने के लिए अपने साथ समान, कपड़ा, बिस्तर, मिस्त्री,सामान, प्लास्टिक, तिरपाल वगैरह लेकर निकले थे। ग्राम बरौनाकुंडा पगडंडी रास्ता में रात 11 बजे युवती बोली कि शराब पीना है, कही से भी लाकर दो कहकर मारपीट गाली गलौच करने लगी जिससे गुस्सा में आकर लकड़ी के डंडा से मारपीट के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

शव को अपने पास रखे चादर, कपड़ा से जलाया। लेकिन शव पूरी तरह नहीं जला। इसलिए शव के पैर को मोड़कर तथा अधजले शव को प्लास्टिक के दो बोरी में भरकर कुआं में फेंक दिया और अपने गांव कुडुमकेला चला गया। आरोपी की निशानदेही पर भौतिक साक्ष्य जप्त कर घटनास्थल पर घटना का रीक्रिएशन किया गया। इसके बाद डीआईजी रामगोपाल गर्ग व एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देश पर 39 वर्षीय आरोपी सोहन दास महंत पिता सुरजू दास महंत उम्र 39 वर्ष ग्राम कुडुमकेला थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story