CG-Appy Fizz की बॉटल में निकली शराब, पुलिस को चकमा देने ड्रिंकिंग बाटल में भरकर बेच रहा था महुआ...
रायगढ़। Appy Fizz की बोतल में शराब भरकर बेच रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही 16 बोतल में महुआ शराब भी जब्त किया गया है।
दरअसल, 21 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस को शिकायत मिली थी कि रियापारा का छबिलाल उरांव अपने घर पर Appy Fizz और B. FIZZ ड्रिंकिंग वॉटर पर महुआ शराब भरकर बेच रहा है।
शिकायत पर पुलिस छबिलाल उरांव के घर रेड कार्रवाई की। आरोपी रंगे हाथों शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ में घर आंगन पर पानी बोतल और Appy Fizz, B. FIZZ की बोतल में भरी महुआ शराब मिली।
आरोपी के कब्जे से 1 पानी बोतल और 125 एमएल वाली Appy Fizz और B. FIZZ ड्रिंकिंग वॉटर में 3 लीटर महुआ शराब मिली। थाना कोतवाली में आरोपी छबि लाल उरांव पिता बोलो उरांव उम्र 25 वर्ष निवासी रियापारा मस्जिद के सामने थाना कोतवाली के आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे, एएसआई दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक हेमन्त पात्रे, आरक्षक मनोज पटनायक, उत्तम सारथी और महिला आरक्षक कस्तूरी राठिया, प्रतीक्षा मिंज शामिल थे।