Begin typing your search above and press return to search.

रायगढ़ ख़ुदकुशी मामला: ASI समेत तीन पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरणा का अपराध दर्ज,ASI सस्पेंड भी..

रायगढ़ ख़ुदकुशी मामला: ASI समेत तीन पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरणा का अपराध दर्ज,ASI सस्पेंड भी..
X
By NPG News

रायगढ़,21 अक्टूबर 2021। ज़िले से उसरौट इलाक़े के निवासी ईश्वर प्रसाद सिदार ख़ुदकुशी मामले में रायगढ़ पुलिस ने ASI चंद्रा सहित रमेश सिदार और नमो पटेल के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरणा का अपराध दर्ज किया है। ईश्वर प्रसाद सिदार ने फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी की थी और दीवाल पर ख़ुदकुशी के लिए जवाबदेह बताते हुए नाम उकेर गया था।

कप्तान अभिषेक मीणा ने बताया

" ईश्वर प्रसाद सिदार के विरुध्द उसके नज़दीकी रिश्तेदारों ने मामला दर्ज किया था, यह सामान्य धाराओं में दर्ज मुक़दमा था,उसके परिजनों का आरोप है कि कोतरा रोड में ASI ने पैसे माँगे और परेशान कर रहा था, सूचना यह भी है कि जिन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी वे यौन उत्पीड़न के किसी मामले को दर्ज करने की धमकी दे रहे थे.. हमने सभी के ख़िलाफ मामला दर्ज कर लिया है, ASI को निलंबित कर दिया गया है"

ख़ुदकुशी के इस मामले में सियासत सरगर्म है, भाजपा के ओपी चौधरी समेत स्थानीय नेताओं ने ज़बर्दस्त दबाव बनाया था। पूरे मामले की जाँच जारी है।

Next Story