Rahul Gandhi Panauti Remark: राहुल गांधी बोले- हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया, देखें वीडियो
Rahul Gandhi Panauti Remark: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं। साथ ही राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान भी आक्रामक होता जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान जारी है।
Rahul Gandhi Panauti Remark: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक रैली के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा। दरअसल, जनसभा के दौरान कुछ लोग पनौती-पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा, ''अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां पर वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे। मगर जनता जानती है.'' कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा तथा वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके मैदान में जाकर मैच देखने के कारण भारत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप फाइनल हार गया। राजस्थान के जालोर में राहुल गांधी ने कहा कि अच्छे भले हमारे लड़के वहां विश्व कप जीत जाते, पर पनौती ने पूरा मैच हरवा दिया। साथ ही, कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा था।
#Panauti
— Sandeep Sharma (@SandeepSharmaRG) November 21, 2023
Epic !!
अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते। #पनौती ने मैच हरवा दिया ।।। pic.twitter.com/8wOiDzJmo8
राहुल गांधी ने इस दौरान जातीय जनगणना का मुद्दा भी उठाया और बीजेपी की आलोचना की। जातिवार जनगणना देश का एक्स-रे है। राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि अगर किसी को पता नहीं कि जनसंख्या कितनी है तो साझेदारी की बात कैसे की जा सकती है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पूरे दिन टीवी पर नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखता है क्योंकि वह लोगों का पैसा अडाणी और अंबानी को देते हैं।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए ऐश्वर्या राय और शाहरुख का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी किसी किसान या मजदूर को टीवी पर देखा है। अडाणी-अंबानी और नरेंद्र मोदी के बीच बहुत अच्छी डील है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जीएसटी का पैसा उन्हें भेजते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सुरंगों में मजदूर फंसे हुए हैं। हम सभी इस पर हैरान हैं।