Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Liquor Policy: राघव चड्ढा बोले- ED की रिपोर्ट में मेरा नाम नहीं, जानें ईडी ने क्या कहा

Delhi Liquor Policy: आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में परवर्तन निदेशालय की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अब आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्डा का भी नाम सामने आ गया है।

Delhi Liquor Policy: राघव चड्ढा बोले- ED की रिपोर्ट में मेरा नाम नहीं, जानें ईडी ने क्या कहा
X
By Ragib Asim

Delhi Liquor Policy: आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में परवर्तन निदेशालय की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अब आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्डा का भी नाम सामने आ गया है। परवर्तन निदेशालय ने पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है, जिसमें इस बात का जिक्र है की पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी जिसमें राघव चड्डा, पंजाब के एक्साइज कमिश्नर, आबकारी अधिकारी और विजय नायर मौजूद थे।

इस मामले में पहले ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी सामने आया था जिसको लेकर सीबीआई ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे तकरीबन 56 सवाल पूछे थे। तब केजरीवाल ने कहा था की ये पूरा कथित रूप से शराब घोटाला फर्जी और गंदी राजनीति से प्रेरित है।

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया कि ED की दिल्ली शराब नीति (Delhi liquor Scam) मामले की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में AAP के राज्यसभा सांसद का नाम भी शामिल है। इस मामले पर मगंलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने इस भी खबरों को 'झूठी और मनगढ़ंत' बताया है।

AAP नेता ने कहा, "सुबह से जो भी खबर चल रही है, वो झूठी और मनगढ़ंत है। मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरा नाम ED की किसी भी शिकायत में न तो आरोपी के रूप में और न ही संदिग्ध या गवाह के रूप में कहीं नहीं है।"

राघव ने कहा, "प्रवर्तन निदेशालय की एक शिकायत में मुझे एक आरोपी बताए जाने वाली न्यूज रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत और झूठी हैं। ऐसा लगता है कि ये मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए दुर्भावनापूर्ण प्रचार का हिस्सा है।"

उन्होंने कहा, "ED की तरफ से दायर की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी या संदिग्ध नहीं बनाया गया है। इन शिकायतों में मुझ पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं है। ऐसा लगता है कि शिकायत में मेरा नाम किसी बैठक में मौजूद व्यक्ति के रूप में बताया गया है। हालांकि, इस तरह के आरोप लगाने का आधार साफ नहीं है।"

चड्ढा ने आगे कहा, "मैं ऐसी किसी भी बैठक के संबंध में या किसी भी तरीके से किसी भी कथित अपराध के किए जाने का जोरदार और स्पष्ट रूप से खंडन करता हूं। मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे कोई गलत रिपोर्टिंग न करें और इस मुद्दे को साफ करें, नहीं तो मैं कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा।"

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story