Begin typing your search above and press return to search.

PSC ने आंसर शीट में पहचान उजागर करने पर 13 अभ्यर्थियों को किया डिसक्वालीफाई, जारी की सूची

PSC ने आंसर शीट में पहचान उजागर करने पर 13 अभ्यर्थियों को किया डिसक्वालीफाई, जारी की सूची
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। लिखित परीक्षा के दौरान पहचान चिन्ह उजागर करने पर 13 अभ्यर्थियों को पीएससी ने अनर्ह कर दिया है। पीएससी ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि उत्तर पुस्तिकाओं में पहचान चिन्ह उजागर करने के चलते इन अभ्यर्थियों को अनर्ह घोषित कर दिया गया है।

दुर्ग जिले के रहने वाले छात्र शिवम कुमार देवांगन ने संज्ञान में लाया है कि उससे कम नंबर वाले अभ्यर्थी को इंटरव्यू में बुलाया गया है। जबकि उससे अधिक नंबर के बाद भी उसे नहीं बुलाया गया। यह प्रकरण मीडिया की सुर्खियां भी बनी थी। जिसके बाद पीएससी ने सफाई देते हुए कहा था कि पहचान चिन्ह उजागर करने के चलते शिवम कुमार देवांगन को अनर्ह घोषित किया गया है। पीएससी की सफाई के बाद अब यह भी प्रश्न उठ रहा है कि कई अभ्यर्थियों ने प्रश्नों का उत्तर देते हुए काल्पनिक नामों का प्रयोग लेटर/ शिकायती पत्र आदि लिखने में किया है। पर वे सलेक्ट भी हुए है और टॉप टेन में भी आए हैं। हाईकोर्ट ने भी नेताओं व अधिकारियों के चयनित 15 बच्चों को सुनवाई पूरी नहीं होने तक ज्वाइनिंग देने से रोक लगा दी है।



अब पीएससी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अतिरिक्त कहीं भी अपना नाम, अनुक्रमांक, कोई धार्मिक चिन्ह, कोई पहचान चिह्न, या उत्तर के अतिरिक्त अन्य कोई अक्षर, शब्द, वाक्य या कोई धार्मिक शब्द, वाक्य नहीं लिखा जाना चाहिए। उत्तर पुस्तिका में नीले और काले बाल पॉइंट पेन के अतिरिक्त अन्य किसी भी रंग या किसी प्रकार के पेन जैसे स्केच पेन, हाइलाइटर, ग्लीटर पेन इत्यादि का प्रयोग ना करें। ऐसा करने पर जांचकर्ता द्वारा संबंधित अभ्यर्थियों को अनर्ह घोषित किए जाने की अनुशंसा की जा सकती है। आयोग का निर्णय उक्त संबंध में अंतिम होगा। साथ ही पीएससी ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 में सम्मिलित 13 अभ्यर्थियों को अनर्ह घोषित कर परीक्षा परिणाम प्रक्रिया से पृथक किया है। अनर्ह अभ्यर्थियों के रोल नंबर भी जारी किए गए हैं।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story