Begin typing your search above and press return to search.

बिलासपुर में 58 तो वही रायगढ़ में 55 आरक्षकों का प्रधान आरक्षक के पद पर मिली पदोन्नति....

बिलासपुर में 58 तो वही रायगढ़ में 55 आरक्षकों का प्रधान आरक्षक के पद पर मिली पदोन्नति....
X
By NPG News

बिलासपुर-रायगढ़ 30दिसम्बर 2021। बिलासपुर व रायगढ़ में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए पुलिस कर्मियों को आज लाल फीता लगा कर पदोन्नति दी गई हैं। रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा ने पदोंन्नत पुलिसकर्मियों को स्ट्रीप लगाने के बाद परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक दिन के अवकाश का तोहफा दिया है।

बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने जिले के 58 आरक्षकों का प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किया है। पदोन्नत हुए सभी आरक्षको ने इससे पहले अपना पीपीई कोर्स सफलता पूर्वक पूरा कर लिया था। पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों को फिलहाल उनके मूल पदस्थापना वाले स्थान पर ही रखा गया हैं। पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को पारुल माथुर व एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा ने बाँह में लाल फीता लगाया.

तो वही रायगढ़ में 48 पुरुष व 7 महिला आरक्षको को पदोन्नति दी गयी हैं। पदोन्नत हुए पुलिस कर्मियों को एसपी ऑफिस में एसपी मीणा व एडिशनल एसपी लखन पटले द्वारा बाँह में लाल फीता लगा कर शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा पदोन्नत पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में बेहतर पुलिसिंग करने की अपेक्षा व्यक्त की है। इसके साथ ही आज का पूरा दिन परिवार के साथ मनाने के लिए उपहार स्वरूप पुलिस अधीक्षक द्वारा छुट्टी दी गयी। पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षको को जल्द ही लाइन से थाना व चौकियों में पदस्थ किया जाएगा।

Next Story