Begin typing your search above and press return to search.

पूजा में जुटे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 12 की मौत, सड़क किनारे पूजा कर रहे थे लोग, मुआवजे का एलान...

पूजा में जुटे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 12 की मौत, सड़क किनारे पूजा कर रहे थे लोग, मुआवजे का एलान...
X
By NPG News

NPG डेस्क। बिहार के वैशाली में बीती रात भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल होने की सूचना है। घटना देशरी थाना क्षेत्र के नयागंज- 28 टोला की है। हादसे में घायल लोगों का उपचार सदर अस्पताल में जारी है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल है। सभी एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसा रविवार रात करीब 9 बजे सुल्तानपुर गांव के पास हुआ। मरने वालों में सभी की उम्र 20 साल से कम है। हादसे के बाद गैस कटर से ट्रक को काटकर मृतकों को निकाला गया। ज्यादातर बच्चे ट्रक और पेड़ के बीच में फंसे थे।

जानकारी के मुताबिक, राज्य की राजधानी पटना से लगभग 30 किलोमीटर दूर वैशाली जिले में यह हादसा रात करीब नौ बजे उस समय हुआ जब लोग एक स्थानीय देवता 'भूमिया बाबा' की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक 'पीपल' के पेड़ के सामने एकत्र हुए थे। तभी 120 की रफ्तार में एक ट्रक आया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया। लोगों ने बताया कि अगर पेड़ नहीं होता तो 50 से ज्यादा जानें जातीं।

इस घटना के चश्मदीद ने बताया कि पूजा लगभग पूरी हो चुकी थी। सब अपने-अपने घर लौटने वाले थे कि तभी हाजीपुर से महनार की तरफ जा रहा अनियंत्रित ट्रक लोगों को कुचलता चला गया। इसके बाद वो पीपल के पेड़ में टकरा गया।

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, अपनों को खोने वाले सड़क किनारे खड़े होकर बिलखते दिखे। कई अन्य लोगों ने गुस्से में नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस काफी देर से पहुंची। पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'हमने बचाव कार्य में तेजी लाने और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आसपास के कई थानों से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है।

आरजेडी विधायक के मुताबिक नौ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि कई लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने घटना में आठ बच्चों की मौत की जानकारी दी थी. हादसे को लेकर ये जानकारी आई थी कि मरने वाले सभी आठ बच्चे हैं। अब विधायक ने कहा है कि मरने वालों में महिला भी शामिल है।

वहीं, इस घटना पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने पीड़िता के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सड़क दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। बता दें कि इस दुर्घटना में बच्चों सहित कई लोगों की मौत हो गई है। जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से ​​घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है।


Next Story