POLICE MEDAL: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे सीएम के सचिव राहुल भगत सहित प्रदेश के 25 अफसरों और जवान
POLICE MEDAL:

POLICE MEDAL: रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल राजधानी के पुलिस परेड मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में राज्यपाल के हाथों प्रदेश के 25 पुलिस जवान और अफसर सम्मानित होंगे। इन अफसरों को मैडल देने की घोषणा गणतंत्र दिवस के अवसर पर की गई थी। प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस और मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा की गई थी।
सराहनीय सेवा के लिए पदक
राहुल भगत, पुलिस अधीक्षक, छत्तीसगढ़
सुशील चंद्र द्विवेदी, पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़
राजकुमार मिंज, सहायक पुलिस अधीक्षक, छत्तीसगढ़
गुरजीत सिंह ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक, छत्तीसगढ़
प्रशांत श्रीवास्तव, सहायक कमांडेंट, छत्तीसगढ़
प्रभुलाल कोमरे, कंपनी कमांडर, छत्तीसगढ़
द्वारिका प्रसाद वर्मा, उप निरीक्षक, छत्तीसगढ़
धरम सिंह नरेटी, हेड कांस्टेबल, छत्तीसगढ़
रवीन्द्र कुमार ठाकुर, हेड कांस्टेबल, छत्तीसगढ़
वीरता पदक
शिशुपाल सिन्हा इंस्पेक्टर
निर्मल जांगड़े सब- इंस्पेक्टर
अमैया चिलमुल हेड कांस्टेबल
फुला गोपाल हेड कांस्टेबल
तुलाराम कुहरामी हेड कांस्टेबल
गोपाल बोड्डू कांस्टेबल
हेमन्त एंड्रिक कांस्टेबल
मोती लाल राठौड़ कांस्टेबल
गोविंद सोडी कांस्टेबल
सुकारू राम कांस्टेबल
मुन्ना कड़ती कांस्टेबल
कृष्णा गली कांस्टेबल
भीमा कांस्टेबल
धनीराम कोरसा कांस्टेबल
कृष्णा ताती कांस्टेबल
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक
आनंद सिंह रावत, सहायक कमांडेंट, छत्तीसगढ़
सुधार सेवा (जेल विभाग)
झीमन राम टोप्पो, हेड वार्डर
ज्ञानप्रकाश पैकरा, वार्डर