Begin typing your search above and press return to search.

पुलिस की पिटाई: थाने में घुसकर कांस्टेबल की पिटाई, जुर्म दर्ज...

पुलिस की पिटाई: थाने में घुसकर कांस्टेबल की पिटाई, जुर्म दर्ज...
X
By NPG News

महासमुंद। महासमुंद के सरायपाली थाने में घुस कर आरक्षक की बीती रात पिटाई कर दी गई। आरक्षक की रिपोर्ट पर शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली थाना में आरक्षक योगेंद्र दुबे पदस्थ हैं। आरक्षक की ड्यूटी बीती रात थाना हाजरी में लगी हुई थी। आरक्षक के द्वारा कल रात्रि दस बजे थाने में बैठे संदेही भलभद्र भोई से पूछताछ कर रहा रहा था। तभी वहां सरायपाली निवासी कमल अग्रवाल पिता लक्ष्मीचंद अग्रवाल निवासी सरायपाली आया और संदेही से पुछताछ का विरोध कर आरक्षक योगेंद्र दुबे के साथ गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर दी।

वहां उपस्थित अन्य स्टाफ ने मारपीट को छुड़ाया। मारपीट की घटना को थाने में मौजूद प्रधान आरक्षक अशोक बाघ,आरक्षक ओमप्रकाश टण्डन, शिवशंकर राज ने भी देखा व सुना व बीच बचाव किया। आरक्षक की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Next Story